Move to Jagran APP

अंडर-19 के दूसरे अभ्यास मैच में भी त्रिपुरा से हारा उत्तराखंड

अंडर-19 के दूसरे अभ्यास मैच में भी उत्तराखंड को त्रिपुरा से आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं। वहीं, अंडर-16 चैंपियनशिप में टिहरी व ऊधमसिंह नगर ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

By BhanuEdited By: Updated: Fri, 28 Sep 2018 09:45 AM (IST)
अंडर-19 के दूसरे अभ्यास मैच में भी त्रिपुरा से हारा उत्तराखंड
देहरादून, [जेएनएन]: अंडर-19 के दूसरे अभ्यास मैच में भी उत्तराखंड को त्रिपुरा से आठ विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी हैं। टीम की लगातार दूसरी हार अंडर-19 टीम चयन में जल्दबाजी होने का संकेत दे रही है।

अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में हुए दूसरे अभ्यास मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। पूरी टीम 43.1 ओवर में महज 115 रन ही बना सकी। लक्ष्य ने 27, अवनीश ने 24, मनीष ने 17 रन बनाए। इसके अलावा 16 रन अतिरिक्त में बने। त्रिपुरा के शंकर व अमित ने 3-3 विकेट चटकाए। 

जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी त्रिपुरा ने 34.5 ओवर में 2 विकेट खोकर जीत हासिल की। आरूप ने नाबाद 59 और श्रीदम ने 34 रनों की पारी खेली। उत्तराखंड के लिए जगमोहन नगरकोटी व अमन नेगी 1-1 विकेट चटकाने में सफल रहे।

उत्तराखंड अंडर-19 टीम में ओवर एज खिलाड़ी 

उत्तराखंड की चयनित अंडर-19 टीम में से फर्जीवाड़े की गंध आने लगी है। टीम में शामिल रुड़की व काशीपुर के खिलाड़ियों की उम्र संदेह के घेरे में आ गई हैं। ट्रायल के दौरान भी कुछ खिलाडिय़ों ने चयनित संभावित खिलाड़ियों की उम्र पर सवाल उठाए थे, लेकिन बीसीसीआइ के चयनकर्ताओं व अन्य स्टॉफ ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।लोढा कमेटी के अनुरोध पर उत्तराखंड की टीम पहली बार बीसीसीआइ के घरेलू सत्र में खेल रही हैं। इसके लिए उत्तराखंड की अंडर-19 टीम का चयन किया गया। टीम में चयनित कुछ खिलाड़ियों की उम्र पर सवाल खड़े होने लगे हैं। रुड़की के खिलाड़ी की शैक्षणिक प्रमाण पत्रों में जन्म तिथि 01-04-1997 लिखी हुई है। 

इसके आधार पर उनकी मौजूदा उम्र 21 साल पांच महीने 27 दिन है, इस उम्र के साथ वह अंडर-19 टीम में खेलने योग्य नहीं हैं। खिलाड़ी ने अपनी हाई स्कूल व इंटरमीडिएट की शिक्षा रुड़की से ही ग्रहण की है। ताज्जुब की बात यह है कि उस खिलाड़ी ने बीसीसीआइ के रिकार्ड में खुद को कक्षा सात तक पढ़ा दिखाया है। 

इतना ही नहीं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से होने वाले खेलों में भी उस खिलाड़ी की जन्म तिथि 01-04-1997 लिखी गई है। लेकिन उसमें कॉलेज का नाम बदला हुआ है। 

काशीपुर के खिलाड़ी की उम्र 05-05-1997 दर्शाई  गई है। उन्होंने कुमाऊं विश्वविद्यालय से इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट भी खेला है। कुछ खिलाड़ियों ने इसकी शिकायत प्रशासक समिति के सीओए विनोद व बीसीसीआइ के प्रोफेसर रत्नाकर शेट्टी से की है। 

प्रो. शेट्टी का कहना है कि हमने इस मामले का संज्ञान लिया है। अगर ये शिकायत सही पाई जाती है तो ऐसे खिलाडिय़ों पर दो साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

टिहरी और ऊधमसिंह नगर ने जीते मुकाबले

यूसीसीसी अंडर-16 इंटर डिस्ट्रिक्ट चैंपियनशिप में टिहरी व ऊधमसिंह नगर ने अपने-अपने मुकाबले जीते।महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज में गुरुवार को पहला मुकाबला टिहरी और नैनीताल के बीच खेला गया। टिहरी ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 44 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 142 रन स्कोर बोर्ड पर जोड़े। 

शिवा रावत ने सर्वाधिक 39 और कमल ने 29 रनों की पारी खेली। नैनीताल के लिए आरुष मलकानी ने तीन और मौ. तौकीर ने दो विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल की टीम 124 रनों पर सिमट गई। दिव्यम रावत ने 31 और युवराज सिंह ने 20 रनों की पारी खेली। 

टिहरी के लिए हव्वीर रहमान, शाश्वत डंगवाल व विनय बंगारी ने दो-दो विकेट चटकाए। वहीं दूसरा मुकाबला सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर अल्मोड़ा और उधमसिंह नगर के बीच खेला गया। उधमसिंह नगर ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 50 ओवर में चार विकेट गंवाकर 274 रन बनाए। 

उधमसिंह नगर के लिए शुद्वांग शर्मा ने 107 रनों की शतकीय पारी खेली। इसके अलावा सचिन ने टीम के लिए 43 रना जोड़े। अल्मोड़ा के लिए दिनकर ने तीन व सचिन मेहता ने एक विकेट चटकाया। 

लक्ष्य का पीछा करने उतरी अल्मोड़ा की टीम 39.3 ओवर में 111 रनों पर सिमट गई। मुकेश 41 व पंकज जेसवाल की 37 रनों की पारी को छोड़ अन्य खिलाड़ी दहाई का अंक भी नहीं छू सके। उधमसिंह नगर के लिए आकाश वरमन ने सर्वाधिक पांच विकेट चटकाए।

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की तीसरी जीत, अभ्यास मैच में हारी अंडर-19 टीम

यह भी पढ़ें: पौड़ी की अंडर-16 टीम के चयन पर सवाल, खिलाड़ियों का होगा बोन टेस्ट

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड की लगातार दूसरी जीत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।