Turkey: कौन हैं उत्तराखंड की ये डॉक्टर बेटी? बुजुर्ग महिला संग वायरल हुई फोटो, दुनियाभर से मिल रहा प्यार
Turkey Earthquake तुर्किये और सीरिया में विगत छह फरवरी को विशनाशकारी भूकंप आया था जिसमें अब तक 28000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच इंटरनेट मीडिया पर मेजर बीना तिवारी का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 12 Feb 2023 12:33 PM (IST)
टीम जागरण, देहरादून: Turkey Earthquake: तुर्किये और सीरिया में विगत छह फरवरी को विशनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें अब तक 28,000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तुर्किये की मदद के लिए भारतीय सेना ने ऑपरेशन दोस्त शुरू किया है।
देहरादून की रहने वाली हैं बीना तिवारी
ऑपरेशन दोस्त के तहत 50वीं पैरा ब्रिगेड (स्वतंत्र), सात पैरा फील्ड के अधिकारी और जवान राहत-बचाव कार्य में लगे हुए हैं। यह घायलों की हर तरीके से मदद कर रहे हैं। इस टीम में एंबुलेंस अफसर मेजर बीना तिवारी भी शामिल हैं।
मेजर बीना तिवारी का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल
इंटरनेट मीडिया पर मेजर बीना तिवारी का एक वीडियो प्रसारित हो रहा है। जिसमें तुर्किये की एक महिला उन्हें गले लगाकर जान बचाने के लिए शुक्रिया कर रही है।दूसरी फोटो में बीना एक बच्ची को चेक कर रही है। यह दोनों फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिन्हें दुनियाभर में प्रशंसा मिल रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।कौन हैं बीना तिवारी?
- मेजर बीना तिवारी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून की रहने वाली हैं।
- बीना 14 डॉक्टरों और 86 पैरा मेडिक्स वाली भारतीय सेना की मेडिकल टीम में एकमात्र महिला अधिकारी हैं।
- मेजर डॉ. बीना तिवारी वर्तमान में कर्नल यदुवीर सिंह की कमांड में 60 पैरा फील्ड अस्पताल में एकमात्र महिला अधिकारी के रूप में तैनात हैं। यहां से पहले वह असम में तैनात थीं।
- उन्होंने दिल्ली के आर्मी कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंस से ग्रैजुएशन किया है।
- सेना में वह अपने परिवार की तीसरी पीढ़ी की जवान हैं।
- मेजर बीना तिवारी के दादा सेना में सूबेदार थे। उनके पिता 16 कुमाऊं इंफेंट्री में थे।