रिटायर बैंक मैनेजर से ठगी करना वाला नाइजीरियन सहित दो गिरफ्तार
एसटीएफ ने रिटायर बैंक मैनेजर से एक करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Sat, 18 Jan 2020 09:24 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने रिटायर बैंक मैनेजर से एक करोड़ 12 लाख रुपये की ठगी करने वाले नाइजीरियन और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपितों से भारी मात्रा सामान भी बरामद किया गया है। पुलिस आरोपितों से पूछताछ कर रही है।
गैंग के सदस्यों ने देहरादून निवासी प्रदीप कुमार जयसवाल बसंत विहार को 23 अक्टूबर 2019 को फोन कर पार्सल से 19000 यूरो आने की बात कहते हुए यूरो पाने के लिए खाते में टैक्स जमा करने के लिए कहा। 19000 यूरो प्राप्त करने के लिए रिटायर बैंक मैनेजर से अलग-अलग चार्जेज बताकर विभिन्न बैंक खातों में एक करोड़ 12 लाख 64 हजार जमा कराकर धोखाधड़ी कर दी।पुलिस उपमहानिरीक्षक एसटीएफ रिधिम अग्रवाल ने बताया कि इस मामले में थाना साइबर क्राइम में 12 दिसंबर 2019 को मुकदमा दर्ज कर अपर पुलिस अधीक्षक एसटीएफ स्वतंत्र कुमार, सीओ अंकुश मिश्रा और निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी को सौंपी गई।
पुलिस टीम ने मामले की विवेचना में अभियुक्तगणों द्वारा धोखाधड़ी के लिए प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर बैंक खातों की जानकारी प्राप्त की। बैंक खातों का विश्लेषण किया गया तो उक्त बैंक खातों से धनराशि दिल्ली के विभिन्न स्थानों से निकाली जानी पाई गई। बैंक खातों की सीसीटीवी फुटेज देखने पर फुटेज में नाइजीरियन एवं एक अन्य व्यक्ति एटीएम के माध्यम से धनराशि निकालता हुआ पाया गया। दिल्ली विकासपुरी से किया गिरफ्तार
पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि आरोपितों की तलाश शुरू की गई तो काफी कोशिशों के बाद दो लोगों को नई दिल्ली विकासपुरी से गिरफ्तार किया गया। आरोतिपों की पहचान नाइजीरियन विक्टर चिडुबेम मूल निवासी नाइजीरिया राज्य संघ हाल निवासी न्यू महावीर नगर, तिलक नगर दिल्ली और अमाना थाईमे निवासी महा कबुई जिला सेनापति मणिपुर हाल निवासी किराएदार जसविंदर सिंह निवासी न्यू महावीर नगर थाना तिलक नगर जिला वेस्ट दिल्ली के रूप में हुई है।
ऐसे करते थे ठगीपुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि आरोपितों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह मोबाइल फोन से विभिन्न राज्यों में लोगों से संपर्क करते हैं। उन्हें लॉटरी, बीमा, विदेश से उपहार भेजने आदि का लालच देकर उनसे टैक्स के नाम पर धनराशि विभिन्न खातों में मंगाते हैं। इसमें शामिल नार्थ ईस्ट के आरोपित द्वारा नाइजीरियन व्यक्ति को खाते उपलब्ध कराकर आम लोगों से धोखाधड़ी की जाती है।
यह भी पढ़ें: फर्जी रजिस्ट्री से लिया करोड़ों का ऋण, कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्जयह हुई बरामदगीआरोपितों से विभिन्न कंपनियों के 13 मोबाइल फोन, विभिन्न बैंकों के 17 एटीएम कार्ड, अलग-अलग बैंकों के 10 पास बुक, बैंकों की पांच चेक बुक, एक पोश मशीन, दो पैन ड्राइव, एक वाईफाई, अलग-अलग कंपनियों के 15 सिम कार्ड, एक अदद लैपटॉप, छह हजार रुपये नगद, अलग-अलग नामों के दो पासपोर्ट बरामद किए गए हैं।
यह भी पढ़ें: 11 हजार के नकली नोटों के साथ आयुर्वेदिक चिकित्सक गिरफ्तार Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।