पुलिस ने जंगल के रास्ते अवैध शराब के साथ दो को किया गिरफ्तार
सहसपुर थाना पुलिस ने दुधई के जंगल से नेपाली मूल के दो लोगों को दस लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा। आरोपित शराब की तस्करी के उद्देश्य से जंगल के रास्ते से जा रहे थे।
By BhanuEdited By: Updated: Mon, 18 Mar 2019 01:22 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। सहसपुर थाना पुलिस ने दुधई के जंगल से नेपाली मूल के दो लोगों को दस लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा। आरोपित क्षेत्र के गांवों में अवैध शराब की तस्करी के उद्देश्य से जंगल के रास्ते से जा रहे थे।
लोकसभा चुनाव को लेकर सहसपुर थाना पुलिस ने रात क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान चौकी इंचार्ज सेलाकुई नवनीत भंडारी को दुधई जंगल में कुछ लोग दिखाई दिए। पुलिस ने शक के आधार पर जंगल से नेपाली मूल के दो लोगों को दबोचा। मौके पर उनके द्वारा छिपाई गई पांच पांच लीटर कच्ची शराब की दो जरीकेन बरामद की गई। पुलिस ने दोनों को आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों ने अपनी पहचान मान सिंह (52 वर्ष) पुत्र भीम बहादुर ग्राम केलाई थाना व जिला सुगरताल नेपाल, मन बहादुर (48 वर्ष) पुत्र डंबर बहादुर निवासी ग्राम बोलेनी थाना व जिला सुरखेत नेपाल बताई। दोनों हाल में बायांखाला सेलाकुई में रह रहे हैं। थानाध्यक्ष विजय सिंह के अनुसार दोनों आरोपित क्षेत्र में अवैध शराब की तस्करी के इरादे से घूम रहे थे।
खुखरी के साथ झारखंड का युवक दबोचासहसपुर थाना पुलिस ने कैंप रोड सेलाकुई से एक शातिर को खुखरी के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ शस्त्र अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया। आरोपित ने अपनी पहचान चंद कुमार पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम कदुवा थाना थुरकी जिला बिलासपुर झारखंड के रूप में बताई। चौकी इंचार्ज नवनीत भंडारी के अनुसार आरोपित के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
यह भी पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़े तीन स्मैक तस्कर, 12 ग्राम से ज्यादा स्मैक बरामदयह भी पढ़ें: दस पेटी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, कार को किया सीज
यह भी पढ़ें: जहरीली शराब कांड में चौकी प्रभारी और पटवारी को किया सस्पेंड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।