चोरी के वाहनों के साथ दो गिरफ्तार, बुजुर्ग को लूटने वाला भी चढ़ा हत्थे
कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर की चार स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 08 Mar 2019 09:44 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। कोतवाली पटेलनगर पुलिस ने दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बिना नंबर की चार स्कूटी और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। आरोपितों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है।
इंस्पेक्टर कोतवाली पटेलनगर सूर्यभूषण नेगी ने बताया कि पांच मार्च को कोतवाली में अशोक कुमार भंडारी पुत्र गोविंद सिंह भंडारी निवासी सेवला कला ने स्कूटी चोरी होने की सूचना दी थी। सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। इसके लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया। टीम ट्रांसपोर्ट नगर निकट आइएसबीटी के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान जब एक स्कूटी पर सवार दो युवकों को रोककर पूछताछ की तो वह कागजात नहीं दिखा पाए। जिसके बाद सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने स्कूटी चोरी की होना कबूल किया। इसके बाद उनकी निशानदेही पर तीन अन्य वाहन मोटरसाइकिल और एक्टिवा स्कूटी बरामद की गई।
आरोपितों की पहचान अनुज गुरुंग पुत्र अमर गुरु निवासी ग्राम सेवली थाना वसंत विहार व अनक पुत्र मेहताब सिंह निवासी भूत्तोवाला चौक के रूप में हुई। पूछताछ में आरोपित ने बताया कि वह नशे के आदी हैं और नशे की पूर्ति के लिए वाहनों की चोरी कर सस्ते दामों पर बेच देते हैं।
बुजुर्ग से लूट का मुख्य आरोपित मुरादाबाद से गिरफ्तार
छह दिसंबर को चाट वाली गली में बैंक से लौट रहे बुजुर्ग से हुई लूट के मुख्य आरोपित को पुलिस ने दबोच लिया है। लूट में शामिल एक अन्य आरोपित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। हालांकि वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।
छह दिसंबर को नरेंद्र कुमार आहूजा निवासी अंसारी मार्ग पीएनबी घटाघर ब्राच से एक लाख 15 हजार रुपये निकालकर चाट वाली गली से होकर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान एक लड़का सामने से आया और उन्हें साईकल से टक्कर मार दी। जिससे यह सड़क पर गिर गए। इसी दौरान दो से तीन लोग वहां पहुंचे और उनके जेब में रखे 1.5 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए।
वारदात के बाद कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो दिन बाद ही एक आरोपित जुबेर को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर ली थी। घटना में तीन अन्य आरोपित महबूब, राजा व शोएब सभी निवासी मुरादाबाद के भी शामिल होने की बात सामने आई थी। इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी। पुलिस ने इसमें से एक महबूब उर्फ गटुआ पुत्र अब्दुल सत्तार निवासी काठ की पुलिया, मुरादाबाद को मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित ही गैंग का सरगना है। दो आरोपित राजा पुत्र शकीर निवासी मुरादाबाद और शोएब पुत्र हारुन निवासी खिन्नीवाली जियारत की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है।
कोतवाल शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि पूछताछ पर आरोपित ने बताया कि वह पीतल की कारीगरी करता है। बताया कि इसके पहले भी वह दून समेत कई अन्य जिलों में लूट की वारदात कर चुके हैं।यह भी पढ़ें: पतंजलि स्टोर से चोरों ने उड़ाया सामान, झाड़ियों में फेंककर भागे
यह भी पढ़ें: चोरों ने मंदिर से उड़ाई महिला पीएसी कर्मी की स्कूटी यह भी पढ़ें: चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर उड़ाए कीमती मोबाइल, सीसीटीवी में हरकत हुई कैद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।