भीड़ एकत्र कर मांस बेचने पर दो सगे भाई गिरफ्तार Dehradun News
विकासनगर कोतवाली पुलिस ने जीवनगढ़ के कुरैशी मोहल्ला में घर के बाहर भीड़ एकत्र कर भैंसे का मीट बेचने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Tue, 19 May 2020 09:15 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने जीवनगढ़ के कुरैशी मोहल्ला में घर के बाहर भीड़ एकत्र कर भैंसे का मीट बेचने के आरोप में दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ पशु क्रूरता व आपदा प्रबंधन अधिनियमों में मुकदमा दर्ज किया।
कोरोना वायरस महामारी के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम व लोगों की जायज समस्याओं के समाधान के लिए डाकपत्थर चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुरैशी मोहल्ला जीवनगढ़ में दो सगे भाई आबिद व वाजिद अपने घर पर भैंसे को काटकर उसका मांस विक्रय कर रहे हैं। मौके पर मांस खरीदने वाले लोगों की काफी भीड़ लगी हुई है। फिजिकल डिस्टेंस का पालन भी नहीं किया जा रहा है। जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा है। सूचना पर पुलिस टीम जीवनगढ़ में मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंची जहां, आबिद व वाजिद के घर पर काफी लोगों की भीड़ लगी थी।
मौके पर मांस, इलेक्ट्रानिक तराजू व कुल्हाड़ी आदि औजार भी रखे मिले। पुलिस को देख कर भीड़ मौके से तितर-बितर हो गई। पुलिस ने दोनों भाइयों आबिद व वाजिद को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद सामान जब्त कर पुलिस ने चौकी डाकपत्थर में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार दोनों आरोपितों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।
शाहपुर कल्याणपुर से गाय चोरी कर कुंजा में की गोकशी, दो धरे
विकासनगर कोतवाली की हरबर्टपुर पुलिस चौकी अंतर्गत शाहपुर कल्याणपुर से गाय चोरी कर चोरों ने कुंजाग्रांट में आसन नदी के किनारे गोकशी कर डाली। पीड़ित पशुपालक गाय को तलाश करता हुआ, जब कुंजाग्रांट पहुंचा तो उसे आसन नदी किनारे गाय कटी हालत में मृत मिली। हरबर्टपुर चौकी पुलिस ने पशुपालक की तहरीर पर कुंजाग्रांट के आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।
हरबर्टपुर पुलिस चौकी में बृजलाल निवासी शाहपुर कल्याणपुर ने दी तहरीर में कहा कि उसकी लाल रंग की गाय को सोमवार सुबह चार बजे के आसपास कुंजाग्रांट के कुछ लोगों ने चोरी कर लिया है। जब वह अपनी गाय को तलाश करता हुआ वह आसन नदी किनारे कुंजाग्रांट में पहुंचा तो नदी किनारे पर कुछ समय पहले ही काटी गई उसकी गाय का सिर, खाल व खून पड़ा मिला। तहरीर में शक जताया कि उसकी गाय को कुंजाग्रांट के गोकशी करने वाले लोगों ने ही काटा है। पशुपालक ने कुंजाग्रांट के दो लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। चौकी प्रभारी हरबर्टपुर रवि प्रसाद कवि के अनुसार मुखबिर से सूचना मिली कि चुराई गई गाय को बिलाल बिलाल व माठू आदि ने अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी की, जिसे बाद में काट दिया।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बिलाल पुत्र शमीम व आशिक उर्फ माठू निवासी कुंजा ग्रांट को गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार आरोपितों ने घटना में शामिल अन्य के भी नाम बताए हैं। पुलिस इस मामले में अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी को सक्रिय है।हिंदू जागरण मंच ने बढ़ती गोकशी पर जताया रोष
हिंदू जागरण मंच ने पछवादून में गोकशी की बढ़ती घटनाओं पर आक्रोश जताते हुए पुलिस प्रशासन से आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। कुंजाग्रांट में गोकशी पर मंच कार्यकर्ताओं ने रोष जताते हुए कहा कि गोकशी करने वाले समाज पर कलंक हैं, जिनके खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जरूरी है। उन्होंने गोकशी करने वालों की जल्द धरपकड़ की मांग हरबर्टपुर चौकी की पुलिस से की।बता दें कि हाल ही के कुछ दिनों में पछवादून में गोकशी के आधा दर्जन मामले हो चुके हैं, जिसमें गाय चोरी कर आरोपितों ने काट डाली। हालांकि कोतवाली विकासनगर व सहसपुर थानों की पुलिस ने कार्रवाई कर कुछ आरोपित दबोचे, लेकिन कुछ अभी भी पुलिस पकड़ से बाहर है। पुलिस पुराने मामले खोल पाती कि सोमवार को शाहपुर कल्याणपुर से गाय चोरी कर कुंजाग्रांट में आसन नदी किनारे गोकशी कर दी गई।
इससे आक्रोशित हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री सुभाष सैनी ने कहा कि गोकशी करने वाले समाज पर कलंक हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करे। उन्होंने क्षेत्र के ग्रामीणों से अपील की है कि यदि गाय चोरी व गोकशी क्षेत्र में होती है तो उसकी जानकारी पुलिस प्रशासन के साथ ही हिंदू संगठनों को भी दें। यह भी पढ़ें: Lockdown में सुबह की सैर पर निकलना पड़ा भारी, पुलिस ने 288 लोगों को पकड़ा
कहा कि गोकशी करने वाले असामाजिक लोगों को मंच बर्दाश्त नहीं करेगा। कुंजाग्रांट में घटनास्थल पर हिंदू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष मिंटू राणा, नगर उपाध्यक्ष अजय ठाकुर, जयप्रकाश सेमवाल, वीरेंद्र, रिंकू राठौर आदि मौजूद रहे।यह भी पढ़ें: Red Zone Haridwar: ये कैसा रेड जोन, बाजार में लगा जाम; सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ीं धज्जियां
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।