चोरी के फ्रिज के साथ दो सगे भाई गिरफ्तार Dehradun News
विकासनगर कोतवाली अंतर्गत जीवनगढ़ में लोक पंचायत संगठन कार्यालय से फ्रिज चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 01 May 2020 12:40 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। विकासनगर कोतवाली अंतर्गत जीवनगढ़ में लोक पंचायत संगठन कार्यालय से फ्रिज चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक के खिलाफ संगीन अपराध के दस मामले पूर्व में ही दर्ज हैं। चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने फ्रिज बरामद होने व दोनो आरोपितों को जेल भेजे जाने की जानकारी दी।
डाकपत्थर पुलिस चौकी में सत्यपाल सिंह चौहान वरिष्ठ सदस्य लोक पंचायत संगठन जौनसार बावर ने दी तहरीर में कहा था कि जीवनगढ़ में शर्मा वेडिंग प्वाइंट के निकट संगठन कार्यालय से चोरों ने 29 अप्रैल को फ्रिज चोरी कर लिया था। इस पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया था। चौकी प्रभारी मुकेश कुमार, दारोगा रतन बिष्ट, कुलबीर व सचिन कुमार ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पुलिस को कुछ सुराग हाथ लगे। पुलिस ने मुखबिर सक्रिय कर चोरों की तलाश शुरू की। डाकपत्थर से जीवनगढ़ के दो युवकों को चोरी के फ्रिज के साथ गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान जावेद उर्फ रब्बानी व शहबान निवासी जीवनगढ़ के रूप में बतायी। वहीं प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी के अनुसार आरोपित जावेद उर्फ रब्बानी के खिलाफ लूट, आर्म्स एक्ट, एनडीपीएस एक्ट, जान से मारने की धमकी आदि के दस मुकदमें पहले से दर्ज हैं। दोनो गिरफ्तार आरोपित सगे भाई हैं, इनके आपराधिक इतिहास के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेजा गया।
कोतवाली के पास दुकान से हजारों रुपये की चोरीविकासनगर कोतवाली से कुछ दूरी पर ही चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों रुपये का सामान चोरी कर लिया। दिनकर विहार निवासी बबीता पुत्री चंदन सिंह सजवाण की एसबी कॉलेज के पास कोतवाली रोड पर आराध्या किड्स वेयर नाम से दुकान है, जो लॉकडाउन के कारण काफी समय से बंद है। बंद दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने दुकान में रखे पांच हजार रुपये नगदी, बच्चों के रेडीमेंट गारमेंटस, खिलौने, जेंटस टीशर्ट, पैंट, शूज व स्लीपर आदि चोरी कर लिया। दुकान के पास ही रहने वाले रवि ने महिला दुकानदार बबीता को ताला टूटा होने की जानकारी दी। सूचना पाकर वह मौके पर पहुंची और दुकान से चोरी गए सामान आदि का जायजा लेने के बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी।
प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। फिलहाल प्रारंभिक जांच में कोई सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा। कोतवाली के निकट दुकान का ताला टूटने और चोरी की इस घटना से पुलिस की रात्रि गश्त व सक्रियता पर सवाल उठने लगे हैं।यह भी पढ़ें: कारोबारी फंसे थे लॉकडाउन में, चोरों ने मकान का ताला तोड़ उड़ाया माल Haridwar News
लॉकडाउन में कच्ची शराब की तस्करी करते दो लोग गिरफ्तारथाना सहसपुर पुलिस ने लॉकडाउन में कच्ची शराब की तस्करी करते दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। दोनों शराब की दुकानें बंद होने का फायदा उठाते हुए कच्ची शराब बेचकर मोटा मुनाफा कमाने के लालच में पड़ गए थे। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।यह भी पढ़ें: झबरेड़ा क्षेत्र में पेट्रोल पंप लूट का पटाक्षेप, दो बदमाश गिरफ्तार Haridwar News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।