रिलायंस कंपनी में निवेश के नाम पर एक व्यक्ति से ठगे दो करोड़ रुपये
देहरादून में एक व्यक्ति से रिलायंस कंपनी में निवेश के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में की थी पर कार्रवाई नहीं हुई। अब गिरोह के 19 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Mon, 06 Sep 2021 09:36 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। रिलायंस कंपनी में निवेश के नाम पर ठगों के एक गिरोह ने दून के एक व्यक्ति से दो करोड़ रुपये की ठगी कर दी। पीड़ित ने वर्ष 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में इस संबंध में शिकायत दी थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिस पर पीड़ित ने अब डीजीपी से मामले की शिकायत की। डीजीपी के निर्देश पर पुलिस ने गिरोह के 19 सदस्यों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ओल्ड रेस्ट कैंप, त्यागी रोड, देहरादून निवासी अश्विनी अग्रवाल ने बताया कि वर्ष 2019 में उनकी मुलाकात उनके परिचित सचिन जैन के माध्यम से अश्विनी कुमार चौबे, उसकी पत्नी रंगीता राज व बेटे रुद्रांश से हुई। अश्विनी कुमार ने खुद को रिलायंस कंपनी का प्रोजेक्ट हेड बताया और रंगीता ने खुद को एम्स हास्पिटल में डाक्टर बताया। आरोपितों ने बताया कि रिलायंस कंपनी के केबल टीवी इंडस्ट्रीज के प्रोजेक्ट में शामिल होने के लिए एडवांस में दो करोड़ रुपये जमा करने होंगे। इसके बदले में वह आफिस के लिए बिल्डिंग बनाकर देंगे, जहां से अश्विनी अग्रवाल काम करेंगे।
आरोपितों ने अश्विनी अग्रवाल को झांसे में लेकर दो करोड़ रुपये आरआइएल मीडिया ब्राडकास्टिंग के कोलकाता के बैंक खाते में जमा करवा लिए। इसके काफी समय बाद भी जब आरोपितों ने कार्य शुरू नहीं करवाया तो अश्विनी अग्रवाल ने अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन आरोपित टाल-मटोल करने लगे। शक होने पर अश्विनी अग्रवाल ने आरोपितों के बारे में छानबीन शुरू की। जिसमें पता चला कि अश्विनी कुमार चौबे, रंगीता व रुद्रांश के खिलाफ काशीपुर में मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें:- बिना किसी खरीद के जारी कर दिया 52 करोड़ का फर्जी बिल, एक किया गिरफ्तारपता चला कि इनका पूरा गिरोह है, जिसने देहरादून, हरिद्वार, विकासनगर, कोटद्वार समेत दूसरे राज्यों में भी कई व्यक्तियों से ठगी की है। पीड़ित अश्विनी अग्रवाल ने आरोपितों के खिलाफ 26 अगस्त 2020 में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय देहरादून में शिकायत दी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। इस पर उन्होंने अब डीजीपी से मामले की शिकायत की। जिस पर पुलिस ने अश्विनी कुमार चौबे, रंगीता राज, रुद्रांश समेत गिरोह के सदस्य सचिन जैन, प्रसून कुमार, रवि प्रधान, आमिन, सुजेना शुक्ला, शोभा रानी, दिशा शर्मा, माही गुप्ता, शिवांगी शर्मा, मीनू दास, औलीनाथ, बबीता, सुतानी, आयशा, देवाश्री, राकेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें:- पीड़ित को क्लेम न देने पर इंश्योरेंस कंपनी पर जुर्माना, पढ़िए पूरी खबरबुधवार को रुड़की में भी हुआ मुकदमा दर्जआरोपितों ने रुड़की के मंगलौर कस्बे के मोहल्ला लालबाड़ा निवासी बबीता से भी रिलायंस कंपनी के प्रोजेक्ट में निवेश के नाम पर 26 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस को दी तहरीर में बबीता ने बताया था कि आरोपितों ने खुद को रिलायंस कंपनी का अधिकृत कर्मचारी बताया। आरोपितों ने बताया कि रिलायंस कंपनी की ओर से हर प्रदेश में सेट टाप बाक्स व टीवी का वितरण किया जा रहा है। जिसमें डीलर बनने के लिए कुछ रकम जमा करनी होगी। महिला ठगों के झांसे में आ गई और उन्हें रकम दे दी। बुधवार को इस मामले में रुड़की में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
यह भी पढ़ें:- Kumbh Coronavirus Test Fraud: हाथ नहीं आए शरत, मल्लिका और नलवा; अब कुर्की की तैयारी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।