Move to Jagran APP

देहरादून में 115 साल पुराना पुल भरभराकर गिरी, दो लोगों की मौत

देहरादून के गढ़ी कैंट क्षेत्र के बीरपुर में शुक्रवार सुबह 115 साल पुराना पुल टूट गया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Fri, 28 Dec 2018 08:52 PM (IST)
देहरादून में 115 साल पुराना पुल भरभराकर गिरी, दो लोगों की मौत
देहरादून, जेएनएन। गढ़ी कैंट को बीरपुर एस्टेट घंघोड़ा से जोडऩे वाला टौंस नदी पर बना करीब 115 साल पुराना पुल शुक्रवार तड़के पांच बजे भरभराकर टूट गया। हादसा रेत लदे डंपर के पुल से गुजरने के दौरान हुआ, जिससे डंपर भी करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा। इसी दौरान बीरपुर व गढ़ी चौक की ओर जा रहे दो बाइक सवार भी नदी में जा गिरे। इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि डंपर के चालक और परिचालक का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

बीरपुर स्थित सिंगल लेन पुल का निर्माण करीब 115 साल पहले अंग्रेजी हुकूमत के दौरान हुआ था। वर्ष 2013 की आपदा के दौरान टौंस नदी में मलबा आने से इस पुल को नुकसान पहुंचा था। लेकिन, गढ़ी कैंट से बीरपुर एस्टेट, घंघोड़ा समेत 50 से अधिक गांवों को जोडऩे वाले इस पुल को थोड़ी मरम्मत के बाद पुन: आम लोगों के लिए खोल दिया गया। इस पुल से खनन सामग्री लदे डंपर व अन्य भारी वाहन रोजाना गुजरते रहे।

शुक्रवार सुबह बीरपुर एस्टेट की ओर से आ रहा रेत लदा डंपर जैसे ही इस पुल के ऊपर पहुंचा, पूरा पुल डंपर समेत करीब 70 फीट गहरी खाई में जा गिरा। डंपर के पीछे चल रहे बाइक सवार धन बहादुर थापा (54) पुत्र आरएस थापा निवासी बाणगंगा बीरपुर घंघोड़ा को जब तक खुद को संभालते वह भी बाइक समेत नदी में जा गिरे। उधर, बीरपुर की ओर से गढ़ी चौक की ओर से बाइक से आ रहे प्रेम थापा (40) पुत्र तारा थापा निवासी नागेश्वर रोड डाकरा भी अंधेरा होने के चलते टूटा पुल नहीं देख पाए और वह भी नदी में जा गिरे। हादसे में इन दोनों की मौत हो गई।

इधर, पुल टूटने से हुई जोरदार धमाके की आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। उन्होंने जब देखा कि पुल टूट गया है तो हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को हादसे की सूचना देने के साथ स्वत: ही दोनों तरफ अवरोधक रख कर लोगों को सतर्क किया। 

सूचना मिलने पर एसडीएम प्रत्यूष सिंह, सीओ मसूरी बहादुर सिंह चौहान एसडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। एसडीआरएफ ने डंपर में फंसे उसके चालक जुल्फान (20) व परिचालक शाहरुख (22) पुत्र सगीर हसन निवासी ढकरानी विकासनगर को बाहर निकाला। दोनों का सिनर्जी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

यह भी पढ़ें: केदारनाथ हाईवे पर हुआ भूस्‍खलन, सात मजदूर जिंदा दफन

यह भी पढ़ें: चीन सीमा पर बन रही सड़क की चट्टान खिसकी, दो मजदूरों की हुई मौत 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।