Move to Jagran APP

ट्रक से कुचलकर साध्वी की मौत, खड़े डंपर से स्कूटी टकराने से ढाबा संचालक की मौत

अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में साध्वी सहित दो की मौत हो गई। एक हादसा ऋषिकेश में हुआ जबकि दूसरी घटना देहरादून के रायपुर क्षेत्र की है।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 08 Oct 2019 11:13 AM (IST)
Hero Image
ट्रक से कुचलकर साध्वी की मौत, खड़े डंपर से स्कूटी टकराने से ढाबा संचालक की मौत
देहरादून, जेएनएन। अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में साध्वी सहित दो की मौत हो गई। एक हादसा ऋषिकेश में हुआ, जबकि दूसरी घटना देहरादून के रायपुर क्षेत्र की है। ऋषिकेश कोतवाली क्षेत्र स्थित लक्ष्मण झूला मार्ग पर रात स्कूटी सवार दो लोगों को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में स्कूटी में पीछे बैठी साध्वी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। स्कूटी चालक मामूली रूप से घायल हो गया।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि रात करीब सवा आठ बजे मुनिकीरेती थाने के कैलाश गेट चौकी प्रभारी ने फोन पर बताया कि लक्ष्मण झूला मार्ग गुरुद्वारे के समीप एक स्कूटी सवार के अचानक गिर जाने से महिला की ट्रक के नीचे आकर मौत हो गई। 

पुलिस के मुताबिक स्कूटी चालक शंभू महाराज पुत्र स्वर्गीय सत्येंद्र नाथ बसु निवासी 12 तिलक रोड, नगर पालिका के पीछे, ऋषिकेश ने बताया कि उनके साथ स्कूटी पर साध्वी ज्योति मां ऊर्फ आशा मां (55) निवासी दक्षिणेश्वर रामकृष्ण संघ आद्यापीठ 12 तिलक रोड ऋषिकेश दुर्गा मंदिर लक्ष्मण झूला की तरफ जा रहे थे। 

इस बीच एक ट्रक ने स्कूटी पर टक्कर मार दी। इससे स्कूटी में सवार साध्वी नीचे गिर गई और ट्रक ने उसे कुचल दिया। यह महिला तीन माह पूर्व कोलकाता से यहां आई थी। ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शव को एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को पुलिस ने सूचित कर दिया है। 

डंपर की चपेट में आने से ढाबा संचालक की मौत

रायपुर में केसरवाला के पास देर रात डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक सत्यों क्षेत्र में ढाबा चलाता है, जहां से देर रात नेहरू ग्राम स्थित घर लौट रहा था। पुलिस ने डंपर को कब्जे में लेते चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मगन चंद रमोला (457) पुत्र हेमचंद रमोला निवासी चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के रूप में हुई है। मगन रायपुर के नेहरू ग्राम में परिवार के साथ रहता था। वह सत्यों क्षेत्र में ढाबा चलाता है।

यह भी पढ़ें: दो सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत Dehradun News

देर रात वह ढाबा बंद कर नेहरू ग्राम अपने घर लौट रहा था। जंगलात चौकी केसरवाला के पास मगन की स्कूटी किन्हीं कारणों से अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस उसे लेकर रायपुर अस्पताल पहुंची, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में इंजीनियर सहित दो की मौत Dehradun News

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।