Move to Jagran APP

LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, संक्रमितों की संख्या 80 पहुंची

प्रवासियों के आने से कोरोना का ग्राफ बढ़ रहा है। छह दिन में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को इनमें छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।

By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Thu, 14 May 2020 08:13 PM (IST)
Hero Image
LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड में बढ़ रहा कोरोना का ग्राफ, संक्रमितों की संख्या 80 पहुंची
देहरादून, जेएनएन। प्रदेश में प्रवासियों की आमद बढ़ने के साथ ही कोरोना का ग्राफ भी बढ़ रहा है। पिछले छह दिन में अन्य राज्यों से उत्तराखंड आए 15 लोग संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को इनमें छह लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। तीन मामले देहरादून में आए हैं यह लोग दिल्ली और मुंबई से देहरादून लौटे थे। चिंता की बात यह है कि इनमें एक महिला मसूरी की है। वहीं, ऊधम सिंह नगर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इसमें दो खटीमा के औऱ एक रुदपुर के है। तीनों बाहर से आए हुए हैं। राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या अब 80 हो गई है।

प्रदेश में 412 सैंपलों की ताजा जांच रिपोर्ट आई है, जिनमें 409 निगेटिव और तीन केस पॉजिटिव हैं। इसके बाद गत देर रात तीन रिपोर्ट और आई। इनमें मसूरी की एक महिला, डालनवाला और रायपुर से एक-एक व्यक्ति हैं। तीनों बाहर से दून आए। 

कोरोना संक्रमित पाई गई देहरादून के आदर्श कॉलोनी निवासी 52 वर्षीय महिला इलाज के लिए दिल्ली अपनी बेटी के पास गई थी। वहां गोविंद बल्लभ पंत अस्पताल में उसका किडनी की पथरी का ऑपरेशन हुआ। पर लॉकडाउन के कारण वह वहीं फंस गई। 

राजधानी में कोरोना के तीन नए मामले।मसूरी की एक महिला में भी पुष्टि। रायपुर व डालनवाला से भी एक-एक मरीज। देर रात आयी रिपोर्ट। बार्डर पर चेकिंग के दौरान लिया था सैंपल।

लॉकडाउन-3 में आवाजाही शुरू होने पर बेटा उन्हें लेने दिल्ली गया। तीन दिन पहले यह लोग कार बुक कर दून पहुंचे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आशारोड़ी चेकपोस्ट पर महिला का सैंपल लिया गया और उन्हें व उनके बेटे को होम क्वारंटाइन किया गया था। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मां-बेटे को एम्स ऋषिकेश में भर्ती किया गया है। 

वहीं, कार चालक को भी दिल्ली में क्वारंटाइन कर दिया गया है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यहां मां-बेटे के अलावा घर पर कोई नहीं था। उनकी बहू भी पिछले कुछ वक्त से मायके गई हुई है। महिला के कोरोना पॉजिटिव आने की सूचना दिल्ली आइडीएसपी को भी दे दी गई है।

मसूरी का मौहल्ला किया सील 

महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव मिलने से मसूरी पुलिस ने लंढौर का बूचड़खाना मोहल्ला सील कर दिया। साथ ही पूरा लंढौर बाजार बाजार भी बंद करवा दिया गया है।  कोरोना पॉजीटिव महिला अपने दो बच्चों के साथ 12 मई की रात को दिल्ली के ब्रह्मपुरी मोहल्ले से मसूरी पहुंची थी। पुलिस महिला, उसके पति तथा दो बच्चों को देहरादून ले गई है। साथ ही हुसैनगंज निवासी टैक्सी ड्राईवर को भी स्वास्थ्य टीम उसके घर से ले गई है।

उधर, रानीखेत में कोरोना पॉजिटिव पाया गया 27 वर्षीय युवक सोमवार को गुरुग्राम से लौटा था। स्यालदे ब्लॉक के बसेड़ी गांव निवासी यह व्यक्ति अपनी मां, पत्नी व दो बेटों के साथ आया था। सिर दर्द व उल्टी की शिकायत पर उसे रानीखेत नागरिक चिकित्सालय में आइसोलेट किया गया था। जबकि परिवार के अन्य लोग टीआरसी भिकियासैंण में आइसोलेशन में हैं। नैनीताल जिले में 32 वर्षीय एक जमाती कोरोना पॉजिटिव आया। वह आठ मई को महाराष्ट्र के अमरावती जिले से लौटा था। तब से वह बनभूलपुरा में संस्थागत क्वारंटाइन था।

जनपदवार स्थिति

जिला--------------------संक्रमित

देहरादून--------------------40

हरिद्वार-------------------07

यूएसनगर-----------------14

उत्तरकाशी-----------------01

अल्मोड़ा--------------------02

नैनीताल-------------------12

पौड़ी------------------------01

प्रदेश में दो और मरीज हुए स्वस्थ

प्रदेश में अब तक कोरोना के 72 मामले सामने आ चुके हैं। इसके अलावा दिल्ली व पंजाब में संक्रमित पाए गए दो लोगों का भी यहां इलाज चल रहा है। इन्हें मिलाकर संक्रमितों की संख्या 74 पहुंच गई है। जिनमें 49 ठीक हो चुके हैं। एक व्यक्ति बुधवार को हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज हुआ है, दूसरा हरिद्वार से। वर्तमान में प्रदेश में 24 एक्टिव केस हैं। जबकि एक महिला की मौत भी हो चुकी है।

301 लोगों के सैंपल और लिए गए

प्रदेशभर में 301 और सैंपल जांच के लिए लिए गए हैं। सबसे अधिक 81 सैंपल देहरादून से हैं। जबकि ऊधमसिंहनगर से 46, नैनीताल से 44, हरिद्वार से 35, पिथौरागढ़ से 23, रुद्रप्रयाग से दस, उत्तरकाशी से सात और टिहरी से पांच सैंपल जांच को भेजे गए हैं। वहीं निजी लैब में भी 50 सैंपल की जांच होनी है।

रैंडम सैंपलिंग से सीमा पर ही पकड़ा

दिल्ली से इलाज कराकर लौटी जिस महिला में कोरोना की पुष्टि हुई है, उसका सैंपल आशारोड़ी चेकपोस्ट पर ही ले लिया गया था। अगर रैंडम सैंपलिंग का इंतजाम नहीं किया जाता तो महिला मेडिकल ग्राउंड पर बिना अधिक पूछताछ के आराम से घर चली जाती। कई दिन बाद जब लक्षण सामने आते, तब जाकर एहतियाती कदम उठाए जाते। ऐसे में दून में एक और हॉटस्पॉट भी बढ़ जाता।

डीएम डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बाहर से जो भी व्यक्ति दून में प्रवेश कर रहे हैं, उनकी थर्मल स्क्रीनिंग कराई जा रही है। ब्लड प्रेशर की भी जांच की जा रही है। जो लोग दिल्ली, महाराष्ट्र या अन्य संवेदनशील क्षेत्रों से आ रहे हैं, उन्हीं की अधिक सैंपलिंग कराई जा रही है। महिला का जब सैंपल लिया गया तो उन्हें चिकित्सीय निगरानी में होम क्वारंटाइन करा दिया गया।

दून में कंटेनमेंट जोन पर संवेदनशीलता अधिक 

केंद्रीय गाइडलाइन में एक जगह छह या इससे अधिक कोरोना संक्रमण के मामले सामने आने पर किसी इलाके को हॉटस्पॉट के रूप में चिह्नित कर कंटेनमेंट जोन (नियंत्रण क्षेत्र) घोषित कर दिया जाता है। ऐसे क्षेत्रों को सील कर दिया जाता है। 

दून में एक या दो मामले सामने आने पर ही जिलाधिकारी ने एक-एक कर 11 कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिए थे। अब दून में पांच ही कंटेनमेंट जोन (तीन ऋषिकेश नगर निगम क्षेत्र) शेष रह गए हैं।

37 दिन बाद अल्मोड़ा फिर आया कोरोना की जद में

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अल्मोड़ा 37 दिन बाद फिर इस बीमारी की जद में आ गया है। पूर्व में यहां बस एक जमाती कोरोना संक्रमित आया था, जो ठीक भी हो चुका है। अल्मोड़ा के कोरोना मुक्त होने पर न केवल स्थानीय प्रशासन, बल्कि सरकार ने भी राहत की सांस ली थी। पर गुरुग्राम से रानीखेत लौटे व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि होने के बाद अब फिर नया मोर्चा खुल गया है। अच्छी बात यह रही कि मरीज व उसके परिवार को घर पहुंचने से पहले ही आइसोलेट कर दिया गया था।

बता दें, बीती छह अप्रैल को रानीखेत में पूर्णिया बिहार निवासी एक जमाती कोरोना संक्रमित पाया गया था। 19 मार्च को उसे क्वारंटाइन किया गया था। कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उसका बेस अस्पताल अल्मोड़ा में इलाज चला। जमाती के निवास स्थान कुरेशियान मोहल्ला सहित इससे लगे सुदामापुरी और लोअर खड़ी बाजार को भी सील करना पड़ा था। 

जमाती के अन्य तीन साथियों का भी टेस्ट कराया गया, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई। इस एक मरीज के ठीक होने के बाद अल्मोड़ा में कोरोना का कोई और मामला नहीं आया था। पर लॉकडाउन-3 में उत्तराखंड लौट रहे सैकड़ों प्रवासियों ने जिस कदर चुनौतियां बढ़ाई हैं, उससे अल्मोड़ा भी अछूता नहीं रह सका। 

यह भी पढ़ें: उत्‍तराखंड में महज 1.49 फीसद है कोरोना की मृत्‍यु दर, डरने की नहीं सतर्कता की जरूरत

37 दिन की लंबी अवधि के बाद यहां फिर कोरोना की दस्तक हो गई है। यही नहीं, इस मामले ने प्रदेश के अन्य पर्वतीय जिलों की भी चिंता बढ़ा दी है। इससे पहले ग्रीन जोन उत्तरकाशी में भी एक प्रवासी कोरोना संक्रमित आ चुका है।

यह भी पढ़ें: कोरोना से जीत जरूर मिलेगी, हिम्मत बनाए रखने की जरूरत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।