Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Uttarakhand News: एसटीएफ के हत्थे चढ़े आतंकियों को फर्जी दस्तावेज सप्लाई करने वाले दो बदमाश, ढ़ेरों दस्तावेज हुए बरामद

उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर से दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है जोकि जम्मू कश्मीर में नार्को आतंकियों को फर्जी दस्तावेज सप्लाई कर रहे थे। एसएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों को रामबन जिले में 34 किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर एक नार्को आतंकी मॉडल का पर्दाफाश किया था।

By Jagran NewsEdited By: riya.pandeyUpdated: Thu, 19 Oct 2023 01:31 PM (IST)
Hero Image
एसटीएफ के हत्थे चढ़े आतंकियों को फर्जी दस्तावेज सप्लाई करने वाले दो बदमाश

जागरण संवाददाता, देहरादून। उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (Special Task Force) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) से दो ऐसे बदमाशों को गिरफ्तार किया है, जोकि जम्मू कश्मीर में नार्को आतंकियों को फर्जी दस्तावेज सप्लाई कर रहे थे। 

एसटीएफ के एसएसपी आयुष अग्रवाल (SSP Ayush Agrawal) ने बताया कि 30 सितंबर को जम्मू कश्मीर पुलिस ने दो आतंकियों को रामबन जिले में 34 किलो हीरोइन के साथ गिरफ्तार कर एक नार्को आतंकी मॉडल का पर्दाफाश किया था। आतंकियों से बरामद हीरोइन उत्तरी कश्मीर से पंजाब लाई जा रही थी। 

सीमा पार पाकिस्तान से लाई जा रही थी हीरोइन

शुरुआती जांच में पता लगा कि हीरोइन सीमा पार पाकिस्तान से लाई जा रही थी और पकड़े गए तस्करों ने तलाशी के दौरान चेकिंग से बचने के लिए फर्जी दस्तावेज (Fake Document) व फर्जी नंबर प्लेट (Fake Number Plate) का इस्तेमाल किया था।

उधम सिंह नगर से बने हैं फर्जी दस्तावेज

जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) ने गिरफ्तार किए गए आतंकियों के पंजाब स्थित मकान से फर्जी नंबर प्लेट सहित कई फर्जी दस्तावेज नकली पासपोर्ट 5.30 करोड़ रुपए व एक रिवॉल्वर बरामद किया था।

जांच में यह भी पता चला कि फर्जी दस्तावेज उधम सिंह नगर उत्तराखंड से बने हैं।

इसके बाद जम्मू कश्मीर पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन चलते हुए दो बदमाशों को रुद्रपुर, उधमसिंह नगर (Udham Singh Nagar) से गिरफ्तार किया।

बदमाशों के पास से लाइसेंस समेत भारी मात्रा में दस्तावेज बरामद

बदमाशों की पहचान कृष्ण पाल निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर जिला रामपुर यूपी और दीपचंद निवासी पैपुरा तहसील बिलासपुर यूपी के रूप में हुई है। उनके पास से प्रिंटर कैंसल्ड पासपोर्ट, हार्ड डिस्क, रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, चेक बुक, इंश्योरेंस सर्टिफिकेट पासपोर्ट कवर ड्राइविंग लाइसेंस सहित भारी मात्रा में अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं।

यह भी पढ़ें - उत्तराखंड सरकार बनाएगी अपना माडल प्रिजन एंड करेक्शनल एक्ट, गृह मंत्री अमित शाह के निर्देशों के बाद शासन उठा रहा है कदम

यह भी पढ़ें - Dehradun: साढ़े चार करोड़ की धोखाधड़ी में शामिल इनामी भूमाफिया मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार, विवादित जमीन दिखाकर की थी ठगी