Move to Jagran APP

Rishikesh News: नोएडा के दो पर्यटक गंगा में डूबे, चार को पुलिस टीम ने बचाया; लापता युवती बैंक में कार्यरत

रविवार को नोएडा उत्तर प्रदेश के आठ पर्यटक लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट पर नहा रहे थे। दोपहर करीब 1230 बजे नहाते समय छह पर्यटक गंगा में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को डूबने से बचा लिया। इन पर्यटकों में साक्षी की हालत खराब होने पर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया।

By Durga prasad nautiyal Edited By: Aysha Sheikh Updated: Mon, 29 Apr 2024 10:07 AM (IST)
Hero Image
Rishikesh News: नोएडा के दो पर्यटक गंगा में डूबे, चार को पुलिस टीम ने बचाया; लापता युवती बैंक में कार्यरत
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला के मस्तराम बाबा घाट पर गंगा में नहाने के दौरान नोएडा उत्तर प्रदेश के दो पर्यटक डूबकर लापता हो गए। जबकि चार पर्यटकों को पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने डूबने से बचा लिया। लापता पर्यटक में शामिल युवती स्टेट बैंक आफ इंडिया की कर्मचारी है, जबकि युवक नोएडा के एक इंस्टीट्यूट का छात्र है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दोनों की तलाश में जुटी है।

रविवार को नोएडा उत्तर प्रदेश के आठ पर्यटक लक्ष्मणझूला थाना क्षेत्र के मस्तराम बाबा घाट पर नहा रहे थे। दोपहर करीब 12:30 बजे नहाते समय छह पर्यटक गंगा में डूबने लगे। उनकी चीख पुकार सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस तथा एसडीआरएफ की टीम ने अंकुर आनंद (29 वर्ष) निवासी जगदीशपुर भागलपुर, चाहत (27 वर्ष),श्रेया (17 वर्ष), साक्षी कुमारी (29 वर्ष) निवासी सेक्टर- 74 नोएडा, उत्तर प्रदेश को डूबने से बचा लिया।

साक्षी की हालत खराब

इन पर्यटकों में साक्षी की हालत खराब होने पर एम्स ऋषिकेश भेज दिया गया। जबकि शेष तीन को मौके पर ही प्राथमिक उपचार दिया गया। जबकि नेहा (29 वर्ष) निवासी पीलीभीत उत्तर प्रदेश तथा साहिल गुप्ता (32 वर्ष) निवासी गौर सिटी टू ट्वेल्थ एवेन्यू नोएडा उत्तर प्रदेश गंगा में डूबकर लापता हो गए।

उनके अन्य साथी नमन (19 वर्ष) और अनुप्रिया (20 वर्ष) निवासी सेक्टर- 74 नोएडा उत्तर प्रदेश ने बताया कि सभी आपस में रिश्तेदार तथा दोस्त हैं। एसडीआरएफ के निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि दोनों पर्यटकों की तलाश के लिए सर्चिंग अभियान चलाया जा रहा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।