दुकानदार से एक लाख 25 हजार की ठगी में दो लोग गिरफ्तार Dehradun News
पुलिस ने 20 अगस्त को मिल रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर दुकानदार से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की ठगी में दो युवकों को गिरफ्तार किया।
By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 17 Sep 2019 09:08 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। डोईवाला कोतवाली की पुलिस ने 20 अगस्त को मिल रोड पर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के बाहर दुकानदार से एक लाख पच्चीस हजार रुपये की ठगी में दो युवकों को गिरफ्तार किया।
मारखमग्रांट ग्राम सभा के अंतर्गत के झबरावाला निवासी फैजान पुत्र मोहम्मद युसूफ की प्रेमनगर बाजार डोईवाला में हार्डवेयर स्टोर की दुकान है। 20 अगस्त को फैजान ने मिल रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से किसी कार्य के लिए रकम निकाली थी। बैंक से बाहर आते ही पीछे से दो युवक उसके पास पहुंचे। युवकों ने फैजान को अपनी बातों में फंसाकर असली नोटों की गड्डी लेकर नकली नोटों की गड्डी थमा दी थी। फैजान अली ने डोईवाला कोतवाली में दो अज्ञात लोगों के खिलाफ ठगी का मुकदमा दर्ज कराया था।यह भी पढ़ें: किटी से मोटे मुनाफे का सैकड़ों का टूटा सपना, पिता और तीन पुत्रों पर मुकदमा दर्ज Dehradun News
कोतवाल राकेश सिंह गुसार्इं ने बताया कि मामले में टीम का गठन किया गया। टीम ने स्टेट बैंक डोईवाला व आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। जिसमें दो संदिग्ध हुलिए सामने आए। जिनकी तलाश शुरू कर दी गई। सोमवार को लालतप्पड़ पुलिस चौकी के समीप से मुखबिर की सूचना पर अमरजीत पुत्र लल्लन निवासी गली नंबर 11 अरथला मोहननगर उत्तर प्रदेश व नवीन चौहान पुत्र दयानंद उर्फ सतपाल निवासी ग्राम करहेड़ा मोहन नगर साहिबाबाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से दो गड्डी बरामद की गई। जिनमें ऊपर पांच सौ का एक नोट व नीचे कागज थे। इसके साथ ही 2000 रुपये नकद बरामद हुए। आरोपितों की कार भी सीज कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: परिचित के नाम से झांसा देकर ओएनजीसी के जीएम से ठगे 1.80 लाख Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।