टीवी के रिमोट के लिए छोटे भाई से विवाद पर किशोर, तो पत्नी से झगड़े पर एक शख्स ने लगाई फांसी
देहरादून के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किशोर समेत दो लोगों ने खुदकुशी कर ली। पहला मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 25 Apr 2020 06:04 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। मामूली विवाद के बाद अलग-अलग थाना क्षेत्रों में किशोर समेत दो लोगों ने खुदकुशी कर ली। पहला मामला राजपुर थाना क्षेत्र का है। यहां टीवी के रिमोट के लिए छोटे भाई से विवाद होने के बाद किशोर ने फांसी लगा ली। वहीं, कैंट थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति पत्नी से झगड़े के बाद फंदे पर झूल गया।
एसओ अशोक राठौड़ के अनुसार कुठाल गेट स्थित सालान गांव में एक व्यक्ति परिवार समेत रहता है। वह माली का काम करता है, जबकि उसकी पत्नी एक स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड है। शुक्रवार को पति-पत्नी काम से बाहर गए थे। उनके दोनों बेटे घर पर थे। इसी दौरान बड़े बेटे आदित्य (13 वर्ष) का उसके छोटे भाई से टीवी के रिमोट को लेकर झगड़ा हो गया। छोटा बेटा कार्टून देख रहा था। आदित्य ने रिमोट मांगा तो उसने नहीं दिया। झगड़े के बाद भी रिमोट न मिलने पर आदित्य ने भाई को डराने के लिए कहा कि मैं मरने जा रहा हूं।
इसके बाद आदित्य ने घर में रखे दुपट्टा का फंदा बनाया और उसे छत पर लगे पंखे में फंसाकर उससे लटक गया। उसका भाई घबराकर आसपास के लोगों को बुलाने पहुंचा, लेकिन लोगों के आने तक आदित्य की मौत हो गई। आदित्य का घर पहाड़ी पर एकांत में बना हुआ है, जिससे अन्य घर करीब 200 मीटर की दूरी पर हैं। इस कारण भी लोग समय पर नहीं पहुंच पाए। मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए।
वहीं, कैंट के हल्दूवाला क्षेत्र में रहने वाले शंभू थापा का गुरुवार रात किसी बात को लेकर पत्नी से झगड़ा हो गया, जिसके बाद शंभू की पत्नी अपने भाई के घर रायपुर चली गई। इससे गुस्साए शंभू ने शुक्रवार को फांसी लगा ली। एसओ संजय मिश्र ने बताया कि शंभू थापा मिस्त्री था। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी को सूचित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के पिता ने गोली मारकर आत्महत्या की, पत्नी गई थी गेहूं काटने nainital news
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।