Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Uttarakhand Board 12th Topper List: विद्या मंदिर आवास विकास के दो छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह, देखें 12वीं टॉपर्स के लिस्ट

Uttarakhand Board 12th Toppers List 2024 उत्‍तराखंड बोर्ड ने आज साढ़े ग्‍यारह बजे हाई स्‍कूल और इंटर का परिणाम जारी कर दिया है। इसके साथ हाई स्‍कूल और इंटरमीडिएट के टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। छात्र अपने परिणाम (Uttarakhand UBSE 10th 12th Board Result 2024 Link) और आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल uaresults.nic.in पर देख सकते हैं ।

By Jagran News Edited By: Riya Pandey Updated: Tue, 30 Apr 2024 12:55 PM (IST)
Hero Image
विद्या मंदिर आवास विकास के दो छात्रों ने टॉप 10 में बनाई जगह

जागरण संवाददाता, ऋषिकेश। Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद के 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के दो छात्रों ने राज्य की वरीयता सूची में शीर्ष 10 में स्थान पाया है।

विद्यालय के छात्र हरिश्चंद्र बिजलवान ने 96% अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी उपाध्याय ने 95% अंकों के साथ वरीयता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।

उत्तराखंड बोर्ड इंटरमीडिएट के टॉपर

गढ़वाल परिक्षेत्र

प्रदेश में द्वितीय स्थान

अंशुल नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी व श्रद्धा देवी

एपीआइसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग

प्रदेश में तृतीय स्थान

हरीश चंद्र बिजल्वाण पुत्र दर्शन लाल एवं सुनीता बिजल्वाण

एसवीआइएमसी आवास विकास ऋषिकेश

प्रदेश में तृतीय स्थान

आयुष अवस्थी पुत्र द्वारिका प्रसाद एवं पार्वती देवी

गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी

प्रदेश में छठां स्थान

अभिषेक पुत्र अनूप सिंह व अमिता रावत

लता बाबा इंटरमीडिएट कालेज शिशोन रुद्रप्रयाग

प्रदेश में आठवां स्थान

नितिन पोखरियाल पुत्री गुड्डू पोखरियाल एवं माला देवी

लाला ओमप्रकाश ज्ञापदीप गर्ल्स इंटर कालेज लालढांग हरिद्वार

प्रदेश में आठवां स्थान

द्विव्यांशी उपाध्याय पुत्री संजय कुमार एवं सरिता

एसवीएमआइसी आवास विकास ऋषिकेश

यह भी पढ़ें- UBSE Toppers: गंगोलीहाट की प्रियांशी रावत हाईस्कूल की टॉपर, 100% पाकर उत्तराखंड में किया टॉप; 12वीं में पीयूष और कंचन ने मारी बाजी

यह भी पढ़ें- UK Board 10th 12th Toppers List 2024: उत्‍तराखंड हाईस्‍कूल में प्रियांशी, इंटरमीडिएट में पीयूष और कंचन जोशी ने किया टॉप, यहां देखें सूची

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर