क्वारंटाइन सेंटर में मौत के मामले में नोडल अधिकारी और डॉक्टर निलंबित
दून के बालावाला क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत के मामले में मुख्यमंत्री ने संबधित नोडल अधिकारी और डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
By Edited By: Updated: Sun, 14 Jun 2020 08:57 AM (IST)
देहरादून, राज्य ब्यूरो। देहरादून के बालावाला क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में युवक की मौत के मामले में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने संबधित नोडल अधिकारी और डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। इसमें अभी कुछ और अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है। इसके साथ ही उन्होंने मामले की विस्तृत जांच करने को भी कहा है। मुख्यमंत्री ने देहरादून में गर्भवती महिला की इलाज न मिलने के कारण हुई मृत्यु की शीघ्र जांच कराने को कहा है। मुख्यमंत्री ने दोहराया कि कारोना से हुई हर मौत का डेथ ऑडिट किया जाएगा।
राजधानी देहरादून में शुक्रवार को बालावाला स्थिति एक क्वारंटाइन सेंटर में एक युवक का शव मिला था। इसमें बदबू आ रही थी। आशंका यह जताई गई कि युवक ने एक-दो दिन पहले आत्महत्या की है। इस घटना से क्वारंटाइन सेंटरों में सुरक्षा और चेकिंग के मानकों पर भी सवाल उठाने लगे थे। मामला सुर्खियों में आया तो सरकार ने भी इसका संज्ञान लिया। शनिवार को जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस संबंध में जानकारी प्राप्त की और संबंधित नोडल अधिकारी और डॉक्टर को निर्देशित करने को कहा।
बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर नोडल अधिकारी और डॉक्टर को निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। मामले में कुछ और लोगों की लापरवाही भी सामने आई है। इन्हें भी निलंबित करने के लिए कहा गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से संबंधित हर मौत का ऑडिट किया जाएगा। इसके कारणों का विश्लेषण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें: प्रसूता की मौत मामले में जांच को तीन सदस्यीय समिति
उधर, डीएम देहरादून ने इस संबंध में मामले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए लोगों के निलंबन के संबंध में शासन को पत्र भेज दिया है। इस पर जल्द कार्रवाई होने की उम्मीद है। साथ ही डीएम के स्तर से मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू कर दी गई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।