स्मैक के साथ दो ट्रक चालक गिरफ्तार, छात्रों और श्रमिकों को करते थे आपूर्ति Dehradun News
थाना सहसपुर पुलिस ने दर्रारीट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो ट्रक चालकों को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। ज्यादा पैसे कमाने के लालच में वे मादक पदार्थों के धंधे से जुड़े।
By BhanuEdited By: Updated: Sat, 22 Feb 2020 01:47 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। थाना सहसपुर पुलिस ने दर्रारीट चेकपोस्ट पर चेकिंग के दौरान दो ट्रक चालकों को 21 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में कार्रवाई की। आरोपित ज्यादा पैसे कमाने के लालच में मादक पदार्थों के धंधे से जुड़े।
उत्तर प्रदेश सीमा पर स्थित दर्रारीट चेक पोस्ट पर धर्मावाला चौकी की पुलिस चेकिंग कर रही थी। पुलिस ने बाइक सवार दो ट्रक चालकों को शक के आधार पर रोका। तलाशी में आरोपितों के पास से स्मैक बरामद की गई।चौकी इंचार्ज धर्मावाला अर्जुन सिंह गुसाईं ने दोनों आरोपितों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान अब्दुल जब्बार निवासी निकट बड़ी मस्जिद जमनपुर सेलाकुई व गुलशेर निवासी रामपुर सहसपुर के रूप में बताई।
आरोपित अब्दुल जब्बार के पास से साढ़े छह सौ ग्राम व गुलशेर के पास से साढ़े पांच सौ ग्राम स्मैक बरामद की गई। कोतवाल सहसपुर राजीव रौथान के अनुसार आरोपितों ने बताया कि वे अधिक पैसे कमाने के लालच में मिर्जापुर सहारनपुर से सस्ते दाम पर स्मैक खरीदकर सेलाकुई में छात्रों को व श्रमिकों को महंगे दामों पर बेचते हैं।
दरवाजा खुला देख घर में घुसे चोर, सामान चोरी
विकासनगर कोतवाली के हरबर्टपुर क्षेत्र में पांवटा रोड पर एक मकान में घुसकर चोरों ने सोने के जेवरात व मोबाइल फोन आदि चोरी कर लिया। घटना की जानकारी होने पर पीडि़त ने पुलिस चौकी में तहरीर दी। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आसपास के सीसी टीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है। पांवटा रोड ढकरानी निवासी आइजेक और उनकी घर के एक कमरे में सो रहे थे। रात में दंपती दरवाजा बंद करना भूल गए। चोरों ने रात में दरवाजा खुला देखकर घर में घुसकर कमरों में रखी अल्मारी से दो जोड़ी सोने की बाली, अंगूठी, गले का हार व मोबाइल चोरी कर लिया और फरार हो गए।
यह भी पढ़ें: स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, छात्रों को करते थे सप्लाई Dehradun Newsचोर अल्मारी आदि से सामान चोरी करने के बाद ऐसा कोई प्रमाण नहीं छोड़ गए कि चोरी का दंपती को पता चल सके। दंपती ने जब जेवरात देखे तो अल्मारी से जेवरात गायब देखकर उन्हें घटना की जानकारी हो सकी। चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि ने टीम के साथ मौके का निरीक्षण किया। वहीं कोतवाल प्रदीप बिष्ट के अनुसार चोरों का सुराग लगाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने तोड़ी कच्ची शराब की भट्टियां, 700 लीटर लहन पकड़ा Haridwar News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।