स्मैक के साथ दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार Dehradun News
थाना सहसपुर की पुलिस ने सेलाकुई की पुरानी चौकी तिराहे पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार कुंजाग्रांट के दो युवकों को तीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 13 Sep 2019 01:16 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। थाना सहसपुर की पुलिस ने सेलाकुई की पुरानी चौकी तिराहे पर चेकिंग के दौरान बाइक सवार कुंजाग्रांट के दो युवकों को तीस ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।
सहसपुर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने स्मैक तस्करों की तलाश में रात में अलग-अलग पुलिस टीमें बनाकर चेकिंग कराई। सेलाकुई चौकी इंचार्ज नरेंद्र पुरी पुलिस बल के पुरानी चौकी तिराहे पर चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को बाइक सवार दो युवक आते दिखाई दिए। पुलिस ने दोनों को रोककर चेकिंग की।तलाशी लेने पर आरोपितों के पास से तीस ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने अपने नाम सद्दाम (23) पुत्र असगर निवासी ग्राम कुन्जा ग्रांट, शहजाद (20) पुत्र वाहिद निवासी ग्राम कुंजाग्रांट बताए। पुलिस ने सद्दाम से बीस ग्राम व शहजाद से 20 ग्राम स्मैक बरामद की।
पुलिस ने आरोपितों की बाइक सीज कर दी और दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष पीडी भट्ट के अनुसार आरोपितों का आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है।शराब के साथ एक गिरफ्तार
सहसपुर थाने की पुलिस ने गुरुवार को शेरपुर पीठ पंचायत घर वाले रास्ते से एक व्यक्ति को दस लीटर कच्ची शराब के साथ दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट में कार्रवाई की।
यह भी पढ़ें: सतपुली में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद, चालक फरारसभावाला चौकी इंचार्ज कवींद्र राणा, सिपाही श्रीकांत मलिक अवैध शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धरपकड़ को चेकिंग पर थे। पुलिस टीम को देखकर शेरपुर पीठ पंचायत घर वाले रास्ते से एक व्यक्ति भागा तो शक होने पर पुलिस ने पकड़ लिया। थैले के अंदर जरीकेन में भरी दस लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की गई। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम कमलजीत पुत्र चमनलाल निवासी ग्राम शेरपुर बताया।
यह भी पढ़ें: चेकिंग के दौरान दस ग्राम स्मैक के साथ एक युवक गिरफ्तार Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।