स्मैक के साथ दो युवक गिरफ्तार, छात्रों को करते थे सप्लाई Dehradun News
थाना सहसपुर पुलिस ने धर्मावाला क्षेत्र में मैगी प्वाइंट के पास से बाइक सवार दो युवकों को 9.70 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। पुआरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 04 Feb 2020 01:31 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पछवादून में नशे का कारोबार बढ़ता ही जा रहा है। शायद ही कोई दिन ऐसा गुजरता है जब पुलिस नशे की खेप के साथ आरोपितों को न पकड़ती हो। थाना सहसपुर पुलिस ने धर्मावाला क्षेत्र में मैगी प्वाइंट के पास से बाइक सवार दो युवकों को 9.70 ग्राम स्मैक के साथ दबोचा। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।
कोतवाल सहसपुर राजीव रौथाण ने बताया कि धर्मावाला चौकी पुलिस मैगी प्वाइंट पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान चौकी इंचार्ज अर्जुन गुसाईं ने शक के आधार पर बाइक सवारों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान अशजद व शाहबाज निवासीगण ढालीपुर के रूप में बताई। पुलिस ने आरोपित अशजद के पास से 4.90 ग्राम व शाहबाज के पास से 4.80 ग्राम स्मैक बरामद की गई।आरोपितों की बाइक को सीज कर दिया गया है। कोतवाल रौथाण के अनुसार आरोपितों का विकासनगर कोतवाली से आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। दोनों आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया है। आरोपित छात्रों, श्रमिक आदि को नशे का सामान बेचते थे।
रेस्टोरेंट में शराब पिलाते दो गिरफ्तारऋषिकेश के श्यामपुर के गुमानीवाला क्षेत्र में फास्ट फूड सेंटर, रेस्टोरेंट आदि में खुलेआम शराब परोसी जा रही है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक ने देर रात यहां के 17 रेस्टोरेंट और ढाबों में दबिश दी। इस दौरान अवैध रूप से शराब परोसने वाले दो रेस्टोरेंट संचालकों को गिरफ्तार किया गया।
गुमानीवाला ग्राम सभा शराब बिक्री और परोसने के खिलाफ प्रस्ताव पारित कर चुकी है। स्थानीय ग्रामीण भी इस मामले में आवाज उठाते रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यहां के ढाबों और रेस्टोरेंट में खुलेआम शराब परोसी जाती है। देर रात कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने पुलिस टीम के साथ श्यामपुर गुमानीवाला बाईपास क्षेत्र में संचालित 17 फास्ट फूड सेंटर, ढाबों और रेस्टोरेंट में अचानक जांच अभियान शुरू किया।
इस दौरान कई रेस्टोरेंट में लोग शराब पीने के बाद नशे में चूर नजर आए। यहां के दो फास्ट फूड सेंटर में ग्राहकों को बकायदा खुलेआम शराब परोसी जा रही थी। पुलिस को देखकर कई रेस्टोरेंट संचालकों ने शराब पीने वाले ग्राहकों को हटाकर वहां मौजूद सामान गायब कर दिया। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रितेश ने बताया कि बिना लाइसेंस शराब पिलाने पर संबंधित लोगों की वीडियोग्राफी की गई। इस मामले में फास्ट फूड सेंटर संचालक रविंद्र लाल निवासी गुमानीवाला, सुरेंद्र पोखरियाल निवासी गुमानीवाला ऋषिकेश को गिरफ्तार किया गया।
जंगल में बन रही शराब और लहन की नष्ट ऋषिकेश के गुमानीवाला प्लांटेशन क्षेत्र के जंगल में स्थानीय ग्रामीणों ने छापेमारी की। इस कार्रवाई में ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों के समक्ष करीब 300 लीटर लहन के साथ कच्ची शराब नष्ट की। इस दौरान ग्रामीणों ने भट्टी भी तोड़ी।कुछ महिलाएं जंगल की ओर जा रही थी। वहां उन्हें शराब की गंध आई। महिलाओं ने आसपास झाड़ियों में देखा तो वहां लहन के छह डिब्बे गहरे गड्ढे खोदकर रखे गए थे। जिसमें करीब 300 लीटर से अधिक लहन थी। महिलाओं ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान दीपिका व्यास को दी। उनके प्रतिनिधि ग्राम पंचायत सदस्य राजेश व्यास मौके पर पहुंचे और उन्होंने वन क्षेत्राधिकारी आरपीएस नेगी को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया।
गांव की सीमा से लगभग पांच किलोमीटर अंदर जंगल में शराब बनाने वालों ने छह फीट गहरे गड्ढे खोदकर उसमें डिब्बे और ड्रम छुपा रखे थे। जिसे वन कर्मियों ने ग्रामीणों के सहयोग से नष्ट कर दिया। मौके पर शराब बनाने के उपकरण और भट्टी वन विभाग को मिली। रेंज अधिकारी आरपीएस नेगी ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति के खिलाफ वन अधिनियम से संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। बीट अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। जिसके क्षेत्र में शराब मिलेगी उस बीट अफसर पर कार्रवाई होगी।
यह भी पढ़ें: पुलिस ने तोड़ी कच्ची शराब की भट्टियां, 700 लीटर लहन पकड़ा Haridwar Newsपंचायत सदस्य राजेश व्यास ने बताया कि इस मामले में वन विभाग के उच्चाधिकारियों से प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। वर्षों से एक जगह पर जमे कर्मियों को हटाने की मांग की जाएगी। इस कार्रवाई में ङ्क्षपकी गुसाईं, बसंती देवी, देवेंद्र बेलवाल, विनोद भट्ट, विमला देवी, प्रेम सिंह, मनवीर भंडारी, सोनी देवी, विनोद पोखरियाल, एकादशी देवी, माया देवी आदि शामिल रहे।
यह भी पढ़ें: स्मैक तस्करी में पुलिस ने युवक को पकड़ा, जा रहा था छात्रों को बेचने Dehradun News
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।