UK Board 10th 12th Topper List: आपके जिले में किसने किया टॉप, यहां देखें उत्तराखंड के सभी District Toppers की लिस्ट
UK Board 10th 12th Toppers 2024: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। 10वीं में प्रियांशी रावत ने 500 में से 500 अंक हासिल कर पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप पर हैं।
जागरण संवाददाता, रामनगर। Uttarakhand Board 10th and 12th Result 2024 Live: उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार अब खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित हो चुका है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत रिजल्ट घोषित किया। इस बार सबसे जल्दी रिजल्ट घोषित किया गया है।
हाइस्कूल तथा इंटर मीडिएट में बागेश्वर राज्य में प्रथम
UK Board 10th 12th City Topper: हाइस्कूल तथा इंटर बोर्ड परीक्षा में राज्य में बागेश्वर जिला प्रथम स्थान पर रहा। हाइस्कूल में 95.42 तथा इंटर मीडिएट में 93 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसमें बालिकाओं का प्रतिशत अधिक रहा। हाइस्कूल में दो बालक, तीन बालिकाएं, इंटर में पांच बालक तथा पांच बालिकाओं ने टापर सूची में स्थान बनाया है।
Uttarakhand Board High School Toppers 2024: गढ़वाल परिक्षेत्र
प्रदेश में द्वितीय स्थान
-शिवम मलेथा पुत्र दिनेश चंद्र मलेथा एवं इंदू मलेथा
जनता एचएसएस मानिपुर चाका रुद्रप्रयाग
प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष पुत्र संजय शाह एवं पुष्पा देवी
एसवीएम आइसी श्रीकोट गंगनाली पौड़ी गढ़वाल
प्रदेश में चौथा स्थान
-पूर्वांशी ध्यानी पुत्री चंद्र मोहन ध्यानी एवं संगीता ध्यानी
जीएमआइसी धूमाकोट पौड़ी गढ़वाल
प्रदेश में पांचवां स्थान
-अर्चित ढौंडियाल पुत्र दिवाकर प्रसाद एवं गंगा
जेएसएनएसएनएम इंटर कालेज गैरसैंण चमोली
प्रदेश में सातवां स्थान
-सिद्धार्थ राणा पुत्र नरेश सिंह राणा एवं सीमा राणा
हिलग्रीन इंटर कालेज बड़कोट उत्तरकाशी
प्रदेश में सातवां स्थान
-मयंक पुरोहित पुत्र राजेंद्र प्रसाद एवं बिमला पुरोहित
एसवीएमएचएसएस श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल
विद्या मंदिर आवास विकास के दो छात्र शीर्ष 10 में
ऋषिकेश: उत्तराखंड विद्यालई शिक्षा परिषद के 12वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास के दो छात्रों ने राज्य की वरीयता सूची में शीर्ष 10 में स्थान पाया है। विद्यालय के छात्र हरिश्चंद्र बिजलवान ने 96% अंक प्राप्त कर वरीयता सूची में तीसरा स्थान प्राप्त किया। जबकि विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी उपाध्याय ने 95% अंकों के साथ वरीयता सूची में आठवां स्थान प्राप्त किया है।
Uttarakhand Board Inter topper: गढ़वाल परिक्षेत्र
प्रदेश में द्वितीय स्थान
-अंशुल नेगी पुत्र भारत सिंह नेगी व श्रद्धा देवी
एपीआइसी जवाहर नगर रुद्रप्रयाग
प्रदेश में तृतीय स्थान
-हरीश चंद्र बिजल्वाण पुत्र दर्शन लाल एवं सुनीता बिजल्वाण
एसवीआइएमसी आवास विकास ऋषिकेश
प्रदेश में तृतीय स्थान
-आयुष अवस्थी पुत्र द्वारिका प्रसाद एवं पार्वती देवी
गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी
प्रदेश में छठां स्थान
-अभिषेक पुत्र अनूप सिंह व अमिता रावत
लता बाबा इंटरमीडिएट कालेज शिशोन रुद्रप्रयाग
प्रदेश में आठवां स्थान
-नितिन पोखरियाल पुत्री गुड्डू पोखरियाल एवं माला देवी
लाला ओमप्रकाश ज्ञापदीप गर्ल्स इंटर कालेज लालढांग हरिद्वार
प्रदेश में आठवां स्थान
-द्विव्यांशी उपाध्याय पुत्री संजय कुमार एवं सरिता
एसवीएमआइसी आवास विकास ऋषिकेश
UK Board 10th 12th Result: कितने परीक्षार्थी हुए पास?
UK Board 10th 12th Result Update: रामनगर स्थित बोर्ड मुख्यालय में उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह रावत ने रिजल्ट घोषित करते हुए बताया कि हाईस्कूल परीक्षा में शामिल हुए कुल 1,15,666 छात्र-छात्राओं में से 89.14 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। जबकि इंटरमीडिएट में परीक्षा देने वाले 94,020 विद्यार्थियों में से 76 हजार छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं। 12वीं का रिजल्ट 82.63 प्रतिशत रहा है।
UK Board Toppers 2024: किस जिले और स्कूल से हैं टॉपर्स?
UK Board Toppers 2024 City: हाईस्कूल में टॉप करने वाली प्रियांशी रावत जेबीएसजीआइसी, गंगोलीहाट, पिथोरगढ़ जिले से हैं। इंटरमीडिएट में अव्वल आने वाले पीयुष खोलिया विवेकानंद इंटर कालेज, रानीधारा रोड, अल्मोड़ा से हैं। वहीं, कंचन जोशी सरस्वती विद्यालय मंदिर कुसुमखेड़ा, हल्द्वानी की छात्रा हैं।
UK Board 12th Toppers 2024: यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स
नाम - अंक - प्रतिशत
1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी - 488/500 - 97.60%
2. अंशुल नेगी - 485/500 - 97%
3. हरीश चंद्र - 480/500 - 96%
UK Board 10th Toppers 2024: यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स
नाम - अंक - प्रतिशत
1. प्रियांशी रावत - 500/500 - 100%
2. शिवम मलेथा - 498/500 - 99.60%
3. आयुष - 495/500 - 99%
UK Board 10th 12th Topper 2024 : इस साल के टॉपर्स के नाम
UK Board 10th 12th Topper 2024: उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और 12वीं के परिणाम घोषित हो चुके हैं। हाई स्कूल में प्रियांशी रावत ने 100 अंक हासिल कर टॉप किया है। वहीं, इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है।
Uttarakhand Board Result 2024: यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित
Uttarakhand Board Result 2024 Live: यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट घोषित हो चुका है। टॉपर्स के नाम घोषित किए जा चुके हैं।
Uttarakhand Board Result 2024: बोर्ड कार्यालय में पहुंचे अधिकारी
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024 Live : बोर्ड कार्यालय में पहुंचे माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह व सचिव वीपी सिमल्टी
Uttarakhand Board Results via SMS: एसएमएस के माध्यम से कैसे करें चेक
Uttarakhand Board 10th 12th Results 2024 via SMS: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।
1. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK10 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजे दें।
2. उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 12 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK12 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: बस कुछ समय बाद रिजल्ट होगा जारी
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024 Live: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो होने वाली है। बस कुछ समय बाद रिजल्ट की घोषणा कर दी जाएगी। यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के तीन लाख से अधिक छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है।
UK Board Result 2024: परिणाम देखने के लिए वेबसाइटें
UK Board Result 2024 LIVE: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम देखने के लिए, इन वेबसाइटों पर जाएं-
1. ubse.uk.gov.in
2. uaresults.nic.in
UK Result 2024 Download: ऐसे डाउनलोड करें मार्कशीट
Download UK 10th 12th Marksheet 2024: मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए यहां बताए गए स्टेप फॉलो करें।
1. आधिकारिक वेबसाइट - ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
2. होमपेज पर दिए गए रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
3. अपना पंजीकरण नंबर, रोल नंबर, नाम और जन्म तिथि दर्ज करें।
4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
UK Board Result 2024: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में बस आधा घंटा बाकी
UK Board Result 2024 Press Conference: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू होने में बस आधा घंटा बाकी है। सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगभग 11:30 बजे परिणाम चेक करने के लिए लिंग एक्टिव हो जाएगा।
UK Board 10th 12th Result 2023: टॉपर्स के नाम
UK Board 10th 12th 2023 Toppers: पिछले साल, जसपुर की तन्नू चौहान ने यूबीएसई 12वीं के रिजल्ट में टॉप किया था। वहीं, उत्तरकाशी की हिमानी और सितारगंज के राज मिश्रा क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर थे। हाईस्कूल की बात की जाए तो टिहरी गढ़वाल के शुशांत चंद्रवंशी हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में टॉपर बनकर उभरे थे।
Uttarakhand Board Results 2024: कितने प्रतिशत अंक आने पर होंगे पास?
UK Board results 2024 Passing Marks: आपको पास होने के लिए थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होना जरूरी है। पास होने के लिए कम से कम 33% अंक आने चाहिए। अगर आप उत्तीर्ण नहीं होते हैं तो अपने अंक बढ़ाने के लिए कंपार्टमेंटल परीक्षा का प्रयास कर सकते हैं।
UK Board Result 2024 date and time: तारीख और समय
UK Board Result 2024 Timing: आधिकारिक घोषणा के अनुसार, यूबीएसई मंगलवार, 30 अप्रैल को यूके बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम जारी करेगा। सुबह 11 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद लगभग 11:30 बजे परिणाम लिंक सक्रिय हो जाएंगे।
Uttarakhand Board Results via SMS: एसएमएस के माध्यम से कैसे चेक करें रिजल्ट
Uttarakhand Board Results 2024 via SMS: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट एसएमएस के माध्यम से चेक करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप फॉलो करें।
- उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK10 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेजे दें।
- यूबीएसई कक्षा 12 परिणाम 2024 प्राप्त करने के लिए, UK12 [roll number] टाइप करें और इसे 5676750 पर भेज दें।
UK Board Result 2024: रिजल्ट चेक करने का स्टेप बाय स्टेप तरीका
how to check uttarakhand board result: आप नीचे बताए गए स्टेप को फॉलो कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं-
- उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in या uaresults.nic.in पर जाएं।
- उत्तराखंड 10वीं और 12वीं बोर्ड रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
- अपने रोल नंबर और अन्य जरूरी डिटेल के साथ लॉग इन करें।
- यहां लॉग इन करते ही आपको अपनी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई दे जाएगी, जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं।
Uttarakhand Board Result 2024: आज घोषित होगा रिजल्ट
Uttarakhand Board 10th 12th Result 2024: आज उत्तराखंड बोर्ड का हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित करेंगे।
आधिकारिक वेबसाइट पर ऐसे चेक करें रिजल्ट
देहरादून। उत्तराखंड बोर्ड 10th 12th रिजल्ट जारी होने के बाद आप आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले वेबसाइट पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद रोल नंबर के ऑप्शन पर अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा।फिर आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।
27 फरवरी से शुरू हुई थी परीक्षा
Uttarakhand Board Result 2024: कल 11 बजे जारी हो जाएगा बोर्ड रिजल्ट
रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड के हाईस्कूल व इंटर के परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट आने में बस कुछ ही घंटे शेष बचे हैं। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम कल घोषित होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक महावीर सिंह रावत पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर से रिजल्ट घोषित करेंगे।
Uttarakhand Board Result 2024 Live
Uttarakhand Board Result 2024 Live: इस बार उत्तराखंड बोर्ड में दसवीं में 116823 छात्र और 12वीं में 94914 परीक्षार्थी शामिल
UBSE Result 2024 Class 10, 12 Live: 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स का इंतजार होगा खत्म
इस वर्ष उत्तराखंड बोर्ड से 2 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने बोर्ड परीक्षाओं में भाग लिया था। इन सभी को अपने रिजल्ट का इंतजार है जो कल सुबह 11:30 बजे पर खत्म हो जाएगा।
UBSE 10th 12th Result 2024: तय तिथियों में भरना होगा फॉर्म
कम्पार्टमेंट एवं स्क्रूटिनी के लिए छात्रों को तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से फॉर्म भरना होगा। फॉर्म भरने के साथ ही वे तय शुल्क अवश्य जमा करें। शुल्क न जमा करने पर आपका फॉर्म अधूरा माना जायेगा और आपको परीक्षा देने से वंचित कर दिया जाएगा।
UK Board Result 2024: कब तक चला था मूल्यांकन
Uttarakhand Board 10th and 12th Results 2024: उत्तराखंज बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरु होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थीं। इसके बाद मूल्यांकन कार्य 27 मार्च से दस अप्रैल तक चला था।
How to Check UK Board Result: कहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
Where to Check UK Board Result: उत्तराखंड बोर्ड के सचिव वीपी सिमल्टी ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा। परीक्षार्थी रिजल्ट वेबसाइट uaresults.nic.in में देख सकते हैं।
Uttarakhand Board 10th 12th का रिजल्ट कल
Uttarakhand Board 10th 12th Result : कल यानी मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का 10वीं और 12वीं दोनों कक्षाओं का परिणाम आएगा। रिजल्ट 30 अप्रैल को प्रात: साढ़े 11 बजे रामनगर के बोर्ड सभागार में घोषित किया जाएगा।
UK Board Result: इतिहास का सबसे तेज परिणाम
Uttarakhand Board Result 2024: उत्तराखंड बोर्ड के इतिहास में रिजल्ट इस साल पहली बार एक माह पहले अप्रैल में घोषित किया जा रहा है। जबकि अन्य सालों में रिजल्ट मई के अंतिम सप्ताह में घोषित होता रहा है।
Uttarakhand Board Results 2024: कितने परीक्षार्थी थे पंजीकृत?
Uttarakhand Board 10th 12th Results 2024: बोर्ड परीक्षा में इस बार 210354 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 115606 व इंटर के 94748 परीक्षार्थी थे। हाईस्कूल में व्यक्तिगत 2325 व संस्थागत 113281 तथा इंटर में 4397 व्यक्तिगत व 90351 संस्थागत परीक्षार्थी शामिल थे।
UK Board Result 2024: कितने केंद्र बनाए गए?
Uttarakhand Board 10th 12th Results 2024: उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के लिए राज्य में 1228 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 159 संवेदनशील व छह अति संवेदनशील केंद्र बनाए थे। इस बार 32 परीक्षा केंद्र नए बने हैं।
Uttarakhand Board 2024 Result: कब शुरू हुई परीक्षा?
Uttarakhand Board Exam 2024 : कल यानी मंगलवार को उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा 27 फरवरी से शुरु होकर 16 मार्च को संपन्न हुई थी।