पंजीकृत नंबर से होगी उज्ज्वला के सिलेंडर की बुकिंग, बगैर ओटीपी के नहीं मिलेगी गैस
तीन महीने उज्ज्वला योजना का फायदा लेने के लिए कनेक्शन धारक के पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही बुकिंग होगी। बिना ओटीपी के सिलेंडर किसी को नहीं दिया जाएगा।
By Bhanu Prakash SharmaEdited By: Updated: Fri, 03 Apr 2020 01:00 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। केंद्र सरकार तीन महीने उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को घरेलू गैस मुफ्त में उपलब्ध करवाएगी। गैस कंपनियां और एजेंसी संचालक अपने हिसाब से इस योजना से खिलवाड़ न करे, इसके लिए सरकार ने कड़े नियम भी तय किए हैं। योजना का फायदा लेने के लिए उज्ज्वला कनेक्शन धारक के पंजीकृत मोबाइल नंबर से ही बुकिंग होगी। साथ ही कनेक्शन धारक को डिलीवरी के वक्त मोबाइल नंबर पर ओटीपी भी भेजा जाएगा। बिना ओटीपी के सिलेंडर किसी को नहीं दिया जाएगा।
केंद्र सरकार लॉकडाउन के चलते गरीब तबके के लोगों को अप्रैल, मई और जून महीने का गैस सिलेंडर मुफ्त में देगी। योजना का लाभ सिर्फ उज्ज्वला कनेक्शन धारक को मिलेगा। देशभर में पांच करोड़ लोगों को कनेक्शन बांटे गए हैं। आइओसी के एलपीजी क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर सुधीर कश्यप ने बताया कि उत्तराखंड में योजना के तहत 446094 लोग पंजीकृत हैं। अकेले देहरादून में उज्ज्वला कनेक्शन धारकों की संख्या 47138 है। यह आंकड़े आइओसी एचपीसीएल और बीपीसीएल तीनों कंपनियों के हैं। कनेक्शन धारक को अपने पंजीकृत नंबर से ही सिलेंडर के लिए बुकिंग करवानी होगी। अगर किसी कनेक्शन धारक में नंबर बदल लिया है तो उसे गैस एजेंसी से नंबर अपडेट करवाना होगा।
यह होगी पूरी प्रक्रिया गैस कंपनियां उज्ज्वला कनेक्शन धारकों के खाते में घरेलू गैस के दाम के सापेक्ष धन जमा करेंगे। इसका मैसेज कनेक्शन धारक के पंजीकृत नंबर और गैस एजेंसी दोनों के पास जाएगा। कनेक्शन धारक को पंजीकृत मोबाइल नंबर से घरेलू गैस बुक करवाना होगा। डिलीवरी के समय डिलीवरी ब्वॉय गैस कंपनी के मोबाइल एप पर संबंधित उपभोक्ता के डिटेल भरेगा। जिसके बाद कनेक्शन धारक के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जनरेट होगा।
उपभोक्ता के ओटीपी बताने पर ही सिलेंडर उसे दिया जाएगा। डिलीवरी पर उपभोक्ता को खाते में आई राशि कैश या ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से डिलीवरी ब्वॉय को सौंपने होगी। हर महीने घरेलू गैस के दाम घटने या बढ़ने पर खाते में जाने वाली राशि में बदलाव हो सकता है।ओटीपी न होने पर ये है अंतिम विकल्प सुधीर कश्यप ने बताया कि सुविधा का फायदा लेने के लिए कनेक्शन धारक का बैंक खाता होना सबसे ज्यादा अनिवार्य है। यह खाता संबंधित गैस एजेंसी पर भी पंजीकृत होना चाहिए। तभी उपभोक्ता को योजना का लाभ मिलेगा। अगर किसी कारणवश मोबाइल पर ओटीपी जनरेट नहीं हो पाता या उपभोक्ता अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं करवा पाता तो इसके लिए अंतिम विकल्प के तौर पर एक एक्नॉलेजमेंट फॉर्म भरवाया जाएगा। यह विकल्प केवल कनेक्शन धारक की पुष्टि होने पर ही दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Coronavirus: घरेलू गैस के डिलीवरी ब्वॉय को पांच लाख का हेल्थ कवर जल्द शुरू होगी वितरण की प्रक्रिया आइओसी के क्षेत्रीय सेल्स मैनेजर (एलपीजी) सुधीर कश्यप के मुताबिक, दो से तीन दिनों के भीतर उज्ज्वला कनेक्शन धारकों को मुफ्त घरेलू गैस वितरण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अगर कोई उपभोक्ता किसी कारणवश सिलेंडर नहीं भरवा पाता तो पहले महीने की किस्त उसके पंजीकृत खाते में मार्च 2021 तक बनी रहेगी। उपभोक्ता साल भर में कभी भी इस पैसे से सिलेंडर भरवा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Uttarakhand Lockdown: दो हफ्ते से पहले बुक नहीं होगा घरेलू गैस सिलेंडर
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।