बैडमिंटन में यूजेवीएनएल ने जीता टीम चैंपियनशिप का खिताब
पांचवी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप का खिताब यूजेवीएनएल अपने नाम किया है। वहीं, तीसरे स्थान पर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 25 Dec 2018 11:20 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। पांचवी अंतर विभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता की टीम चैंपियनशिप का खिताब यूजेवीएनएल अपने नाम किया है। वहीं, तीसरे स्थान पर गढ़वाल विश्वविद्यालय ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
सचिवालय बैडमिंटन क्लब की ओर से बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हॉल परेड ग्राउंड में चल रही प्रतियोगिता में सभी वर्गों के खिताबी मुकाबले हुए। टीम चैंपियनशिप में फाइनल मुकाबला यूजेवीएनएल व उत्तराखंड सचिवालय के बीच हुआ। इसमें यूजेवीएनएल ने उत्तराखंड सचिवालय को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, ओपन पुरुष युगल वर्ग में उत्तराखंड पुलिस के महेश कंडवाल व युगल की जोड़ी ने उत्तराखंड सचिवालय के विक्रम राणा व भूपेंद्र बसेड़ा को 21-11 व 21-19 से हराकर खिताब कब्जाया। तीसरे स्थान पर यूजेवीएनएल के अनिल व उमेश की जोड़ी रही।
समापन पर मुख्य अतिथि वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत ने विजेता-उपविजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया। उप क्रीड़ाधिकारी दीपक रावत ने चीफ रेफरी व सतीश लोधी ने डिप्टी चीफ रेफरी की भूमिका निभाई। इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष हीरा सिंह बसेड़ा, महासचिव शिवेंद्र नारायण सिंह, संयुक्त सचिव भुवन जोशी, विनय विश्नोई, बलजीत सिंह, मलय तिवारी, सिद्धार्थ, मिहिर पंत, रजत राणा, अमन, सरेाज, आदित्य आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: सीके नायडू ट्रॉफी: अजित व सागर के अर्द्धशतक से उत्तराखंड मजबूत
यह भी पढ़ें: देवभूमि टेक्स बार और ऋषिकेश बार ने जीते क्रिकेट के मुकाबले
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस एफसी व गढ़वाल स्पोर्टिंग ने जीते फुटबाल के मुकाबले
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।