Move to Jagran APP

उत्तराखंड की अंडर 19 बालिका क्रिकेट टीम ने बगैर कोच के किया अभ्यास

उत्तराखंड की अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम के शिविर की शुरुआत हो गई। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में आयोजित 10 दिवसीय शिविर के पहले दिन खिलाड़ियों को बिना कोच के ही अभ्यास करना पड़ा।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 02 Oct 2018 01:29 PM (IST)
उत्तराखंड की अंडर 19 बालिका क्रिकेट टीम ने बगैर कोच के किया अभ्यास
देहरादून, [जेएनएन]: उत्तराखंड की अंडर-19 बालिका क्रिकेट टीम के शिविर की शुरुआत हो गई। तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में आयोजित 10 दिवसीय शिविर के पहले दिन खिलाड़ियों को बिना कोच के ही अभ्यास करना पड़ा।

शिविर की शुरुआत फिटनेस परीक्षण के साथ हुई। हिमाचल प्रदेश में 14 अक्टूबर से ग्रुप सी की महिला अंडर-19 टी-20 क्रिकेट लीग की शुरुआत होनी है। टीम उत्तराखंड का पहला मैच 15 अक्टूबर को नागालैंड के साथ है। इसके लिए ही शिविर आयोजित किया जा रहा है। 

महिला वर्ग के टीम के लिए पिछले माह 11 से 13 सितंबर तक तनुष क्रिकेट ऐकेडमी में ट्रायल हुआ था, जिसमें 25 खिलाड़ियों का चयन शिविर के लिए हुआ है। 

शिविर के पहले दिन ट्रेनर अपूर्वा वाडेकर और फिजियो प्राची कैंप ने खिलाड़ियों के फिटनेस लेवल का परीक्षण किया। महिला खिलाड़ियों का यो-यो टेस्ट लिया गया। इस दौरान उन्हें पिच के बीच रनिंग टाइमिंग, स्किल डेवलपमेंट के बारे में बताया गया।

यह भी पढ़ें: भारत की जीत में चमके उत्तराखंड के अनुज रावत व आयुष बडोनी

यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड का विजय क्रम जारी, मेघालय को हराया

यह भी पढ़ें: स्पोर्टस कॉलेज ने राज्य स्तरीय हॉकी में जीता तिहरा खिताब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।