Uniform Civil Code: उत्तराखंड की तर्ज पर BJP ने गुजरात में खेला यूसीसी कार्ड, इसके पीछे है पार्टी का बड़ा मकसद
Uniform Civil Code उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जो कार्ड खेला था उसे भाजपा अब गुजरात में भी दोहराने जा रही है। गुजरात में जीत की पटकथा लिखने के उद्देश्य से यह दांव चला है।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 30 Oct 2022 10:34 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, देहरादून : Uniform Civil Code : उत्तराखंड में विधानसभा के चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता (यूसीसी) का जो कार्ड खेला था, उसे भाजपा अब गुजरात में भी दोहराने जा रही है।
गुजरात में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है, लेकिन इससे पहले वहां की सरकार ने यूसीसी लागू करने के लिए उत्तराखंड की तर्ज पर विशेषज्ञ समिति के गठन का निर्णय लिया है।
माना जा रहा है कि उत्तराखंड की तरह गुजरात में भी जीत की पटकथा लिखने के उद्देश्य से पार्टी ने सोच-समझकर यह दांव चला है।
मुख्यमंत्री धामी के इस कार्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई
मुख्यमंत्री धामी ने विधानसभा चुनाव के दौरान वादा किया था कि दोबारा सत्ता में आते ही सरकार राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करेगी। इसका ड्राफ्ट तैयार करने को विशेषज्ञ समिति गठित की जाएगी और फिर उसकी रिपोर्ट का अध्ययन कर सरकार इसे लागू करेगी।
यह भी पढ़ें - Uniform Civil Code में गेमचेंजर साबित होगी जन भागीदारी, उत्तराखंड में मिले साढ़े चार लाख से अधिक सुझाव
माना जा रहा है कि राज्य में भाजपा की लगातार दूसरी बार सत्ता में वापसी में मुख्यमंत्री धामी के इस कार्ड ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अपने वादे को पूरा करने में मुख्यमंत्री धामी ने देरी भी नहीं लगाई और कैबिनेट की पहली बैठक में ही राज्य में समान नागरिक संहिता लागू करने को समिति के गठन पर मुहर लगाई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।