Move to Jagran APP

उत्‍तराखंड के सभी अस्पतालों में आक्सीजन की होगी निर्बाध आपूर्ति

कोरोना की दूसरी लहर में हुई आक्सीजन की किल्लत से सबक लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दून समेत पूरे प्रदेश में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की राह तैयार कर ली है। दून में भी जिला अस्पताल और दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं।

By Sunil NegiEdited By: Updated: Tue, 08 Jun 2021 01:46 PM (IST)
Hero Image
उत्‍तराखंड के सभी अस्पतालों में आक्सीजन की होगी निर्बाध आपूर्ति।
जागरण संवाददाता, देहरादून। कोरोना की दूसरी लहर में हुई आक्सीजन की किल्लत से सबक लेकर स्वास्थ्य विभाग ने दून समेत पूरे प्रदेश में आक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति की राह तैयार कर ली है। तीसरी लहर में आक्सीजन की कमी इलाज में बाधा न बने, इसके लिए दून में भी जिला अस्पताल (कोरोनेशन व गांधी शताब्दी) और दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में आक्सीजन जनरेशन प्लांट स्थापित किए जा रहे हैं। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रायपुर और संयुक्त चिकित्सालय प्रेमनगर समेत सभी जगह आक्सीजन कंसन्ट्रेटर व सिलिंडर की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है।

जिला चिकित्सालय में आक्सीजन प्लांट रक्षा अनुसंधान एवं विकास संस्थान (डीआरडीओ) की मदद से तैयार किया जा रहा है। यहां 1000 लीटर प्रति मिनट (एलपीएम) क्षमता का प्लांट हैदराबाद से एयरलिफ्ट करके लाया जाएगा। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा. मनोज उप्रेती का कहना है कि इस प्लांट के माध्यम से 200 मरीजों को आक्सीजन दी जा सकेगी। आक्सीजन की आपूर्ति के लिए अस्पताल में चैंबर बनाने के साथ ही पाइपलाइन बिछा दी गई है। प्लांट के सेटअप की तैयारी हो चुकी है। यहां पहुंचते ही प्लांट को सेट कर दिया जाएगा।

दून मेडिकल कालेज चिकित्सालय में अभी दो प्रायोजनिक टैंक है। इनमें लिक्विड आक्सीजन डालकर मरीजों को आक्सीजन की आपूर्ति की जाती है। अब यहां आक्सीजन जनरेशन प्लांट तैयार किया जा रहा है। यह प्लांट 20 टन क्षमता का होगा। इसे एक निजी कंपनी तैयार कर रही है। प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने बताया कि प्लांट जल्द बनकर तैयार हो जाएगा।

प्रदेश में 15 आक्सीजन प्लांट हो चुके तैयार

दून समेत पूरे प्रदेश में 15 आक्सीजन प्लांट तैयार हो चुके हैं। इनमें अधिकतर प्रायोजनिक टैंक हैं। पिथौरागढ़ और श्रीनगर में आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाए गए हैं। स्वास्थ्य महानिदेशक डा. तृप्ति बहुगुणा के अनुसार, आक्सीजन को लेकर भविष्य में किसी भी तरह की चुनौती के लिए विभाग तैयार है।

यह भी पढ़ें-देहरादून में महज 1.12 फीसद रह गए कोरोना एक्टिव केस, पढ़ि‍ए पूरी खबर

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।