उत्तराखंड डीजीपी की रेस में आया एक और आइपीएस का नाम, दिलचस्प हुआ मुकाबला
IPS Deepam Seth उत्तराखंड को नया पुलिस महानिदेशक मिल गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल में तैनात वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दीपम सेठ को उत्तराखंड के लिए कार्यमुक्त कर दिया है। भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। वह सोमवार तक देहरादून पहुंचकर ज्वाइन कर सकते हैं। उनके आने से पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प हो गई है।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। IPS Deepam Seth: एक बड़े घटनाक्रम के तहत केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सशस्त्र सीमा बल में अपर महानिदेशक के पद पर तैनात उत्तराखंड कैडर के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी दीपम सेठ को समय पूर्व उत्तराखंड के लिए कार्यमुक्त कर दिया है।
पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प
वह सोमवार तक यहां ज्वाइनिंग दे सकते हैं। भारतीय पुलिस सेवा के 1995 बैच के अधिकारी दीपम सेठ प्रदेश के वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी हैं। संघ लोक सेवा आयोग ने हाल ही में पुलिस महानिदेशक पद के लिए भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल किया है।
समय से पहले गृह मंत्रालय द्वारा वापस भेजा जाना चर्चा का विषय
ऐसे में उन्हें राज्य सरकार के अनुरोध पर समय से पहले गृह मंत्रालय द्वारा वापस भेजा जाना चर्चा का विषय बन गया है। उनके वापस आने से पुलिस महानिदेशक पद की दौड़ दिलचस्प हो गई है।प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं अभिनव कुमार
उत्तराखंड में अभी 1996 बैच के आइपीएस अभिनव कुमार प्रभारी पुलिस महानिदेशक का पदभार संभाले हुए हैं। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा पुलिस महानिदेशक पद के लिए राज्य सरकार को भेजे गए पैनल में उनका नाम शामिल नहीं है। इसका कारण अभी उन्हें उत्तराखंड कैडर का आवंटन न होना है।