Move to Jagran APP

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, क्रिएटिव भूमि बने देवभूमि

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तराखंड के युवा फिल्म जगत के साथ-साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत को टेक्नोलॉजी के जरिये देश-दुनिया के सामने रखे।

By Raksha PanthariEdited By: Updated: Sat, 09 Nov 2019 07:47 AM (IST)
Hero Image
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी बोलीं, क्रिएटिव भूमि बने देवभूमि
मसूरी, जेएनएन। केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तराखंड केवल फिल्मों तक ही सिमट कर न रह जाए, बल्कि यहां से फिल्म इंडस्ट्री को क्रिएटिव कटेंट भी मिले। उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा प्रयास करना चाहिए कि उत्तराखंड को केवल देवभूमि ही नहीं, बल्कि क्रिएटिव भूमि के नाम से भी जाना जाए। 

राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने मसूरी पहुंची केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि उत्तराखंड के युवा फिल्म जगत के साथ-साथ यहां की सांस्कृतिक विरासत को टेक्नोलॉजी के जरिये देश-दुनिया के सामने रखे। इसके लिए आजकल तमाम माध्यम हैं। हम अपनी बोलियों को इन माध्यमों के जरिये सामने रख सकते हैं। ईरानी ने कहा कि एक अच्छी कहानी ही फिल्म निर्देशकों को देवभूमि का खींच कर ला सकती है और यह कंटेंट उत्तराखंड के युवा ही मुहैया करा सकते हैं।  इससे यहां के युवाओं को रोजगार तो मिलेगा ही, इसके अलावा बॉलीवुड में पहचान भी मिलेगी।

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि उत्तराखंड में पिछले डेढ़ साल में दो सौ से ज्यादा फिल्मों और सीरियलों की शूटिंग हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सरकार ने शूटिंग के लिए सिंगल विंडो सिस्टम लागू कर दिया है। अब फिल्म निर्माताओं को महज दो से तीन दिन में सभी प्रकार की अनुमति मिल जाती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में शानदार लोकेशन के साथ ही स्किल मैन पावर भी है। 

यह भी पढ़ें: फिल्म अभिनेत्री उर्वशी को उम्मीद है कि उनकी ये फिल्म मचाएगी धमाल

स्मृति ईरानी ने कहा कि जल्द ही उत्तराखंड में क्रिएटिव इंस्टीट्यूट की स्थापना की जाएगी, जिससे यहां से बेहतर कंटेंट राइटर और कैमरामैन भी उपलब्ध हो सकें। कार्यक्रम में फिल्म निर्देशक तिग्मांशु धूलिया और श्रीनारायण मिश्रा ने भी विचार रखे। इस दौरान फिल्म निर्देशक रत्ना सिन्हा, उमेश शुक्ला, भरत बाला, कविता चौधरी, फिल्म निर्माता मुजफ्फर अली, राहुल मित्रा, अभिनेत्री रूप दुर्गापाल समेत कई कलाकार मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: मां के सपने को रील लाइफ में साकार कर रहीं अभिनेत्री रूप दुर्गापाल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।