Move to Jagran APP

कलाकारों ने मंच पर दिखाए लोक संस्कृति के विविध रंग

16वें यूनिवर्सल रंग महोत्सव 2018 के शुभारंभ पर विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों की प्रस्तुति देख दर्शकों ने भारतवासी होने पर गौरव का अहसास किया।

By Edited By: Updated: Sun, 30 Dec 2018 08:36 AM (IST)
Hero Image
कलाकारों ने मंच पर दिखाए लोक संस्कृति के विविध रंग
देहरादून, जेएनएन। अनेकता में एकता और सुंदर लोक संस्कृति के रंगों का अनोखा संगम, ऐसी विशिष्टता केवल भारत में ही देखने को मिल सकती है। 16वें यूनिवर्सल रंग महोत्सव 2018 के शुभारंभ पर विभिन्न राज्यों के लोक कलाकारों की प्रस्तुति देख दर्शकों ने इसी अंदाज में भारतवासी होने पर गौरव का अहसास किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हिमाचल, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, गुजरात, असोम, महाराष्ट्र, दिल्ली, अरुणाचल प्रदेश, बिहार, कर्नाटक, मध्य प्रदेश से आए कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

नगर निगम सभागार में शुक्रवार को यूनिवर्सल शोध नाट्य ऐकेडमी की ओर से आयोजित चार दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत संस्कृति विभाग की निदेशक बीना भट्ट ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से भारत की विविध संस्कृतियां एक मंच पर देखने को मिलेंगी। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ. राखी राजपूत ने कहा कि महोत्सव का उद्देश्य देश की विभिन्न लोक संस्कृति को एक मंच पर लाना है, जिससे कलाकारों के साथ ही दर्शकों को भी अलग-अलग राज्यों की संस्कृति से रूबरू होने का मौका मिले। ऐकेडमी के सचिव भाग सिंह नेगी ने बताया कि शनिवार को बाल कलाकारों द्वारा बचपन और बलिदान नाटक का मंचन किया जाएगा। इस दौरान डॉ. कुशल भट्टाचार्य, डॉ. उमा जया, लेखराज, रेनूकुंड, अनुज राजपूत, अनुज पंडित, अरुण सिंह, भास्कर शर्मा आदि मौजूद रहे।

असोम के कलाकारों ने कृष्ण भक्ति से किया सराबोर

कार्यक्रम में असोम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से खूब वाहवाही लूटी। असोम के पारंपरिक परिधान पहने महिलाओं ने अपने पारंपरिक वाद्य यंत्रों को बजाते हुए श्री श्री कृष्णा ध्याना गाया तो हर कोई कृष्ण भक्ति से सराबोर हो गया। बच्चों ने हाथड़ गाने खडू, उन्हें डीलै बारू और सैनी सैनी सैनी सैनीमाया, बिहू तौलि तुमा देखा पाय पर पारंपरिक बिहू नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरी।

यह भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल: लोक संस्कृति से सरोबार हुई पहाड़ों की रानी

यह भी पढ़ें: मसूरी विंटर लाइन कार्निवाल का शानदार आगाज, जमकर झूमे पर्यटक

यह भी पढ़ें: दक्षिण के सुपरस्टार सूर्या संग 40 दिन यहां शूटिंग करेंगे महानायक अमिताभ बच्चन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।