Unlock-1: दून निगम क्षेत्र में धार्मिक स्थल खोलने पर राजी नहीं सरकार, बढ़ा भक्तों का इंतजार
Unlock-1 करीब ढाई महीने बाद धार्मिक स्थलों के खुलने की उम्मीद थी पर सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त न होने से देर शाम धार्मिक स्थलों के संचालकों को मायूसी हाथ लगी।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 08 Jun 2020 09:43 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। Unlock-1 करीब ढाई महीने बाद धार्मिक स्थलों के खुलने की उम्मीद थी, इसके लिए रविवार को पूरे दिन धार्मिक स्थलों को सैनिटाइज करने के साथ अन्य व्यवस्थाएं बनाई गईं। पर सरकार की ओर से अनुमति प्राप्त न होने से देर शाम धार्मिक स्थलों के संचालकों को मायूसी हाथ लगी।
तमाम जगह सुरक्षा मानकों से लेकर दर्शनों को नए कायदे तैयार किए गए हैं। कई मंदिरों में भक्तों की कतार के लिए गोले बनाए गए हैं। वहीं, कई जगह सैनिटाइजेशन के साथ थर्मल स्क्रीनिंग भी की भी व्यवस्था थी। विभिन्न समितियों ने बैठक कर शारीरिक दूरी बनाकर श्रद्धालुओं को प्रवेश देने, प्रतिमा को न छूने, प्रसाद, जलाभिषेक, दान आदि की मनाही का फैसला लिया था। इन निर्देशों की सूची भी धार्मिक स्थलों पर चस्पा कर दी गई थी।
डाटकाली मंदिर के महंत रमन गोस्वामी ने बताया कि धार्मिक स्थल खुलने की उम्मीद में हमने पूरे मंदिर को सैनिटाइज किया। मुख्य द्वार पर सैनिटाइजर लगाने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी बना दी गई थीं, लेकिन सरकार से अनुमति नहीं मिल रही है। अब अनुमति का इंतजार रहेगा। वहीं, वैष्णो माता गुफा योग मंदिर टपकेश्वर के संस्थापक विपिन जोशी का कहना है कि मंदिर में कोरोना संक्रमण से बचाव को तमाम उपाय किए गए हैं। सैनिटाइजेशन के साथ ही दर्शनों को विशेष व्यवस्था बना दी गई थी, लेकिन अब अनुमति नहीं मिल रही है। इस समय सुरक्षा ही सर्वोपरि है।
शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी का कहना है कि मस्जिदों में नमाज अदा करने के लिए मानकों के अनुसार ही व्यवस्था की गई है। यहां दिनभर सैनिटाइजेशन भी किया गया। हमने पूरी तैयारी की, लेकिन शाम तक अनुमति का आदेश प्राप्त नहीं हुआ।
यह भी पढ़ें: Unlock-1 के लिए उत्तराखंड में गाइड लाइन जारी, देवस्थानम बोर्ड पर चारधाम यात्रा का जिम्मा; जानें सबकुछ
सिख को-ऑर्डिनेशन कमेटी उत्तराखंड के अध्यक्ष गुरदीप सिंह सहोता ने बताया कि सभी प्रबंध समितियों को निर्देश दिए गए हैं कि दो से तीन महीने तक कोई भी बड़ा आयोजन न करें। लेकिन, उम्मीद थी कि सोमवार को गुरुद्वारा लोग मत्था टेकने आ सकेंगे। सभी व्यवस्था कर दी गई थी। लेकिन, सरकार की अनुमति का इंतजार है। वहीं, राजपुर रोड स्थित मॉरिसन मेमोरियल चर्च के फादर पीजे सिंह का कहना है कि चर्चों में विशेष प्रार्थना रविवार यानी 14 जून से होनी थी, इसके लिए तैयारियां की जा रही थीं। सभी सुरक्षा मानकों के अनुसार ही चर्च में प्रवेश मिलना है, लेकिन फिलहाल अनुमति कब मिलती है कहा नहीं जा सकता।
यह भी पढ़ें: बाजार में सुबह 10 बजे के बाद चौपहिया वाहन की नो एंट्री, जानिए नई व्यवस्था में और क्या है खास
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।