आखिर क्यों? भावुक हुए यूपी के सीएम Yogi Adityanath, उसके बाद ऋषिकेश के महंत से किया एक वायदा
Yogi Adityanath उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इंटरमीडिएट की शिक्षा श्री भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश से वर्ष 1989 में पास की थी। कालेज के दिनों को याद कर योगी आदित्यनाथ भावुक हो गए और उन दिनों को याद करने लगे।
By Harish chandra tiwariEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sat, 17 Dec 2022 10:22 AM (IST)
जागरण संवाददाता, ऋषिकेश : Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने पुराने कालेज के दिनों को नहीं भूले हैं। इंटरमीडिएट की शिक्षा उन्होंने श्री भरत मंदिर इंटर कालेज ऋषिकेश से वर्ष 1989 में पास की थी। श्री भरत मंदिर स्कूल सोसायटी के अंतर्गत यह कालेज संचालित होता है।
ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की पुण्यतिथि पर श्रीमद् भगवत महायज्ञ का निमंत्रण को लेकर वर्तमान महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात की।
कालेज के दिनों को याद कर योगी भावुक हो गए। उन्होंने छात्र संख्या, अध्यापकों आदि के बारे में विस्तार से वार्ता की। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि वह जब भी ऋषिकेश आएंगे तो श्री भरत मंदिर और अपने पुरातन कालेज जरूर पहुंचेंगे।
भरत मंदिर में 21 दिसंबर से श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन
श्री भरत मंदिर इंटर कालेज की 25 जनवरी 2017 में हीरक जयंती मनाई गई थी तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी आमंत्रित किया गया था। लेकिन, वह किन्ही कारणों से नहीं आ पाए थे। ब्रह्मलीन महंत अशोक प्रपन्नाचार्य महाराज की पुण्य स्मृति पर श्री भरत मंदिर में 21 दिसंबर से श्रीमद् भगवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
श्री भरत मंदिर के महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज, उनके अनुज वरुण शर्मा, इंटर कालेज के प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, प्रवक्ता जयकृत सिंह रावत ने बीते गुरुवार को लखनऊ में योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अतिथियों को अंग वस्त्र से सम्मानित करते हुए श्रीमद् भगवत गीता, हनुमान चालीसा, तुलसी की माला और अयोध्या का राम दरबार का सिक्का भेंट किया।
यह भी पढ़ें : तड़के प्रैक्टिस कर रहे थे खिलाड़ी, अचानक पहुंचे CM Pushkar Singh Dhami, की जॉगिंग और टी स्टॉल पर पी चाय
महंत वत्सल प्रपन्नाचार्य महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वर्ष 1989 में इसी कालेज से इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उसके बाद वह विज्ञान से स्नातक की शिक्षा पूरी करने के लिए कोटद्वार चले गए थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।