देहरादून में हड़ताल पर उपनल कर्मचारी: कामकाज ठप रहा, ऑपरेशन टले; जानें क्या है उनकी मांग?
देहरादून में सोमवार को उपनल कर्मियों की हड़ताल से कई ऑपरेशन टालने पड़े। इसके साथ ही ओपीडी के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा। बता दें कि सभी विभागों के उपनल कर्मियों ने नियमितीकरणसमान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर सचिवालय की ओर कूच किया। पुलिस ने उन्हें सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग पर रोका। इसके बाद उपनल कर्मी बैरिकेडिंग पर ही धरने पर बैठे।
जागरण संवाददाता, विकासनगर। देहरादून में सभी विभागों के उपनल कर्मियों ने सोमवार को नियमितीकरण, समान कार्य समान वेतन की मांग को लेकर सचिवालय की ओर कूच किया। सभी उपनल कर्मी परेड मैदान में एकत्र हुए। यहां से विकास भवन चौक, कॉन्वेंट चौक, लैंसडाउन चौक, कनक चौक से होते हुए सचिवालय कूच किया।
हालांकि उपनल कर्मियों को पुलिस ने सचिवालय से पहले ही रोक लिया था। उपनल कर्मियों की हड़ताल के कारण कई विभागों में कामकाज बुरी तरह से प्रभावित रहा। उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में 23 उपनल कर्मियों के हड़ताल पर होने के कारण ऑपरेशन टालने पड़े। सोमवार को दो ऑपरेशन थे। इसके अलावा पर्चा काउंटर पर दूसरा कर्मी बैठाना पड़ा। जिस कारण पर्चा बनवाने वालों की लंबी लाइन लगी रही। हड़ताल के कारण मरीजों की मरहम पटटी तक नहीं हो पाई। वहीं, ऊर्जा निगम में भी 47 उपनल कर्मियों के हड़ताल पर रहने के कारण राजस्व वसूली समेत कई काम प्रभावित रहे।
उपनल कर्मियों ने इन मांगों को लेकर किया कूच
उपनल कर्मियों ने नियमितीकरण, समाज कार्य, समाज वेतन आदि मांगों को लेकर सचिवालय कूच किया। पछवादून के भी उपनल कर्मियों ने हड़ताल रखकर कूच में प्रतिभाग किया, जिस कारण जिन विभागों में उपनल कर्मियों की संख्या ठीक ठाक थी, वहां पर कामकाज बुरी तरह से प्रभावित हुआ। उपनल कर्मियों की हड़ताल के कारण उप जिला चिकित्सालय विकासनगर में कामकाज प्रभावित रहा। उप जिला चिकित्सालय में 23 कर्मी उपनल के माध्यम से तैनात हैं। ओपीडी से लेकर इंडोर वार्ड, प्रसूति विभाग, ओटी समेत आपातकालीन वाहन सेवा का संचालन उपनल कर्मियों के जिम्मे है।
इसे भी पढ़ें- Ayushman Card बंद करवाना है तो परेशान होने की जरूरत नहीं, अब घर बैठे चुटकियों में होगा ये काम
धरने पर बैठे रहने से कामकाज हुआ प्रभावित
कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण अस्पताल में पंजीकरण काउंटर से लेकर ओपीडी, ओटी के कार्य तक प्रभावित रहने पर मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ी। पछवादून में सरकारी अस्पताल, ऊर्जा निगम, तहसील कार्यालय आदि में उपनल संविदा कर्मी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाले हुए हैं। ऐसे में सभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज की रफ्तार धीमी रही। तहसील की ई-डिस्ट्रक्ट सेवा, उप निबंधक कार्यालय में भी काम प्रभावित रहा। शिक्षा, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, जल संस्थान, लोक निर्माण विभाग में अवर अभियंता समेत अन्य कई पदों पर उपनल संवादा कर्मी तैनात होने के कारण यहां पर भी काम प्रभावित रहा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।