Move to Jagran APP

यूपीसीएल ने कंबाइंड सर्विसेस को हराकर कब्जाया टी-20 का खिताब

सुमेरु वरदान कप के फाइनल में यूपीसीएल ने कंबाइंड सर्विसेस को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। किरन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

By BhanuEdited By: Updated: Tue, 03 Apr 2018 03:23 PM (IST)
Hero Image
यूपीसीएल ने कंबाइंड सर्विसेस को हराकर कब्जाया टी-20 का खिताब

देहरादून, [जेएनएन]: सुमेरु वरदान कप के फाइनल में यूपीसीएल ने कंबाइंड सर्विसेस को छह विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा कर लिया। फाइनल मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए किरन सिंह को मैन ऑफ द मैच चुना गया। 

उत्तराखंड यूथ टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आयोजित फाइनल में यूपीसीएल का दबदबा रहा। कंबाइंड सर्विसेस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। टीम ने निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 128 रन बनाए। भूपेंद्र जोशी ने सर्वाधिक 30, शुभम ने 28 रनों का योगदान दिया। 

जबाव में बल्लेबाजी करने उतरी यूपीसीएल की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16.2 ओवर में लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया। इसमें वैभव झा की नाबाद 53, किरन सिंह की 35 रनों की पारी अहम रही। कंबाइंड सर्विसेस के टीएच खान ने दो विकेट लिए। 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. नवीन बलूनी ने विजेता टीम यूपीसीएल को ट्रॉफी प्रदान की। इस अवसर पर देवेंद्र सिंह पंवार, विपिन बलूनी, पीसी वर्मा, धीरज खरे, पारस जैन, दिनेश रावत, विनोद शर्मा, आशुतोष ममगाईं समेत कई अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: जूनियर वर्ग की क्रिकेट पर होगा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का फोकस

यह भी पढ़ें: नेशनल बॉक्सिंग में उत्तराखंड की हेमा और पवन को मिला रजत

यह भी पढ़ें: पवन और हेमा नेशनल यूथ बॉक्सिंग के फाइनल में पहुंचे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।