Move to Jagran APP

लोकसभा चुनाव के लिए देहरादून मतदाताओं के अपडेट आंकड़ें जारी, किस वर्ग के कितने वोटर्स सूची में जुड़ें; देखें लिस्ट

Updated Voters List जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सोमवार को मतदाताओं के अपडेट (04 मार्च 2024 तक) आंकड़े जारी करते हुए अपील भी जारी की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें। कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि चार मार्च तक किस वर्ग में कितने मतदाता मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं।

By Suman semwal Edited By: Riya Pandey Published: Mon, 04 Mar 2024 08:31 PM (IST)Updated: Mon, 04 Mar 2024 08:31 PM (IST)
देहरादून डीएम सोनिका ने लोकसभा चुनाव के लिए देहरादून के मतदाताओं की अपडेटेड लिस्ट की जारी

जागरण संवाददाता, देहरादून। Updated Voters List: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की मशीनरी मुस्तैद है, तो देहरादून जिले के 15 लाख 49 हजार 344 मतदाता भी देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी सोनिका ने सोमवार को मतदाताओं के अपडेट (04 मार्च 2024 तक) आंकड़े जारी करते हुए अपील भी जारी की है कि सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से रूबरू जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि चार मार्च तक किस वर्ग में कितने मतदाता मतदाता सूची में जोड़े जा चुके हैं।

देहरादून में मतदाताओं की संख्या

उन्होंने बताया कि देहरादून जिले में पुरुष मतदाताओं की संख्या 08 लाख 05 हजार 291 है, जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 07 लाख 43 हजार 977 है। इसके अलावा दिव्यांग मतदाताओं का आंकड़ा 11 हजार 480 है, जबकि थर्ड जेंडर मतदाता 76 हैं।

जिलाधिकारी सोनिका के मुताबिक जिले में 10 विधानसभा क्षेत्रों में से 07 तृहरी लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्र (धर्मपुर, डोईवाला व ऋषिकेश) हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा हैं। सर्वाधिक दो लाख से अधिक मतदाता धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र में हैं और सबसे कम मतदाता एक लाख के करीब चकराता विधानसभा क्षेत्र में दर्ज हैं।

विधानसभावार जिले के मतदाताओं की संख्या

विधानसभा पुरुष महिला थर्ड जेंडर कुल
धर्मपुर 112980 99119  09 212108
सहसपुर 93769 90090 12 183871
रायपुर 93948 87146 11 181105
डोईवाला 87594 84226 04 171824
ऋषिकेश 87967 82317 04 170288
देहरादून कैंट 70499 64699 03 135201
मसूरी 68547 63935 12 132494
राजपुर रोड 62017 57132 13 119162
विकासनगर 59627 56240 09 115876
चकराता 59223 49787 शून्य 109010

80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 29 हजार

जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि जिम में 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं की संख्या 29 हजार 417 पहुंच चुकी है। वहीं, सर्विस वोटर की संख्या 09 हजार 825 है। सर्वाधिक 1511 सर्विस मतदाता डोईवाला विधानसभा क्षेत्र में, जबकि सबसे कम 315 सर्विस मतदाता राजपुर रोड विधानसभा क्षेत्र में हैं।

टिहरी लोकसभा क्षेत्र के 62 प्रतिशत मतदाता दून में

टिहरी लोकसभा सीट में देहरादून जिले की 07 विधानसभा सीट, जबकि टिहरी की चार और उत्तरकाशी जिले की 03 विधानसभा सीट हैं। इन सभी में मतदाताओं की संख्या 15.72 लाख है और इसमें 62 प्रतिशत से अधिक मतदाता देहरादून जिले के हैं। साथ ही इस सीट में सर्विस मतदाताओं की संख्या 12 हजार 757 है और 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले मतदाताओं की संख्या 31 हजार 724 है। इसके अलावा मतदान स्थलों की संख्या 2462 और मतदान केंद्र 1956 है।

टिहरी लोकसभा सीट में जिलावार मतदाता

जिला पुरुष महिला  थर्ड जेंडर कुल
देहरादून 512987 474450 59 987496
टिहरी गढ़वाल 175347 166729 01 342067
उत्तरकाशी 124686 118032 02 242720
कुल 813020 759211 62 1572283

देहरादून जिले में निर्वाचन की मशीनरी

जोनल आफिसर 39
सेक्टर आफिसर 223
सहायक व्यय प्रेक्षक 10
उड़न दस्ता 60
लेखा टीम 10
वीडियो सर्विलांस टीम 30
वीडियो व्यूइंग टीम 10
स्थैतिक सर्विलांस टीम 30

ह भी पढ़ें-

Uttarakhand News: चारधाम यात्रा रूट होने के बावजूद उत्तराखंड के इस जिले में नहीं है एक भी Health ATM, इस तरह हुआ खुलासा


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.