साउथ की थिरुतुपल्ले टू के रीमेक में दिखेंगी उर्वशी रौतेला, शूटिंग के लिए दून पहुंची
भिनेत्री उर्वशी रौतेला शूटिंग के लिए दून पहुंची हैं। यह पहला मौका होगा जब उर्वशी रौतेला अपने प्रदेश में किसी फिल्म की शूटिंग करने जा रही हैं।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Mon, 02 Dec 2019 07:31 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। फिल्म 'पागलपंती' की सफलता के बाद अभिनेत्री उर्वशी रौतेला शूटिंग के लिए दून पहुंची हैं। यह पहला मौका होगा जब उर्वशी रौतेला अपने प्रदेश में किसी फिल्म की शूटिंग करने जा रही हैं। वो यहां साउथ की सुपरहिट फिल्म थिरुतुपल्ले टू के रीमेक की शूटिंग करेंगी।
रविवार को फिल्म का मुहुर्त शॉट लिया गया। फिल्म की शूटिंग देहरादून के शाइन बाग समेत आसपास के क्षेत्रों में की जाएगी। फिल्म में अभिनेता विनीत कुमार मुख्य भूमिका में होंगे। विनीत इससे पहले फिल्म 'सांड की आंख' और 'मुक्केबाज' में भी अभिनय कर चुके हैं। वहीं, अपने गृह प्रदेश में शूटिंग को लेकर उर्वशी काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि वे लंबे समय से घर में शूटिंग करने का मौका तलाश रही थीं। जैसे ही उन्हें इस फिल्म का ऑफर आया, उन्होंने फौरन इसके लिए हां कर दी।
उर्वशी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म की अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड तेजी से शूटिंग के लिए निर्माता-निर्देशकों की पसंद बनता जा रहा है। अगर आगे भी उन्हें उत्तराखंड में शूटिंग के लिए किसी फिल्म का प्रस्ताव मिलता है, तो वे खुशकिस्मत होंगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की प्राकृतिक और नैसर्गिक सौंदर्यता लोगों को यहां तक खींच लेती हैं। यह भी पढ़ें: सूफी गायक कैलाश खेर बोले, मेरे जीवन में गीत-संगीत गंगा की देन
वहीं, अभिनेता विनीत ने यहां के खुशनुमा माहौल के लिए उत्तराखंड को बेहतर बताया। फिल्म के निर्देशक सुसी गणेशन ने कहा कि फिल्म की शूटिंग देहरादून, मसूरी, टिहरी और अन्य स्थानों पर की जाएगी। फिल्म विशेषज्ञ सुमित अदलखा ने बताया कि स्थानीय शूटिंग लोकल लाइन प्रोड्यूसर की जिम्मेदारी गौरव गौतम ओर पर्व बाली देख रहे हैं। यह भी पढ़ें: बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी हुए मसूरी की खूबसूरती के कायल, फैंस संग खिंचवाई फोटो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।