Uttarakhand Lockdown के उल्लंघन के दौरान तीन गिरफ्तार, 35 वाहनों का चालान
लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमे दर्ज किए।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 08 Apr 2020 05:33 PM (IST)
विकासनगर(देहरादून), जेएनएन। पछवादून में लॉकडाउन के दौरान पुलिस की सख्ती लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने से पुलिस ने लॉकडाउन उल्लंघन में तीन लोगों को गिरफ्तार कर मुकदमे दर्ज किए। चेकिंग के दौरान कुल 35 वाहनों के चालान काटे और सात वाहन सीज भी किए। इसी तरह पुलिस ने पालिका से पंजीकरण न कराकर अवैध रूप से घूमते फल और सब्जी की ठेलीवालों को हिदायत देकर छोड़ा।
कोरोना पॉजिटिव के केस देखते हुए पुलिस व प्रशासन ने और सख्ती बढ़ा दी है। घर में रहने की अनिवार्यता के बाद भी बाहर घूमने पर कोतवाली विकासनगर की पुलिस ने एक और सहसपुर थाने की पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। एएसपी और थानाध्यक्ष सहसपुर विशाखा अशोक के नेतृत्व में पुलिस ने जगह जगह चेकिंग के दौरान 15 वाहनों के चालान काटे और चार वाहनों को सीज की।वहीं, प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी, चौकी इंचार्ज बाजार दीपक मैठाणी, चौकी इंचार्ज हरबर्टपुर रवि प्रसाद, दारोगा हिमानी चौधरी ने चेकिंग के दौरान एमवी एक्ट में 20 वाहनों के चालान काटे और तीन वाहन सीज किए। पुलिस ने बाजार क्षेत्र में एकाएक बढ़ी फल व सब्जी की ठेलीवालों को चेक भी किया। नगर पालिका से पंजीकृत 170 ठेलीवालों की लिस्ट के आधार पर पुलिस ने चेक किया और बिना पंजीकृत ठेली संचालकों को हिदायत देकर छोड़ दिया। पुलिस ने समझाया कि बिना पालिका से पंजीकृत कराए ठेली लगाने पर कार्रवाई की जाएगी। सीओ भूपेंद्र धोनी के अनुसार लॉकडाउन उल्लंघन पर कार्रवाई जारी रहेगी।
यूटीलिटी में बैठी थी 15 से 20 सवारियां, 6 का चालानसाहिया क्षेत्र में गांवों से मटर और अन्य उपज मंडी तक ला रहे कई वाहन चालक 15 से 20 सवारियां बैठाकर लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं। मंगलवार को शिकायत मिलने पर राजस्व पुलिस ने छह गाड़ियों के चालान काटे। उन्होंने वाहन चालकों को सख्त हिदायत दी कि माल वाहक वाहन में यदि चालक समेत दो से अधिक सवारियां दिखी तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
राजस्व पुलिस की सख्ती से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति रही। आजकल साहिया क्षेत्र में मटर की फसल को साहिया मंडी पहुंचाया जा रहा है। मटर से लदे वाहनों में जिले में धारा 144 व लॉकडाउन होने के बाद भी पंद्रह से बीस लोग भरकर साहिया पहुंचाए जा रहे हैं, जिससे साहिया बाजार व मंडी में अधिक भीड़ हो रही है और एक दूसरे के बीच दूरी के मानक भी ताक पर रखे जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया में टिप्पणी कर माहौल खराब करने आरोप में युवक गिरफ्तार Chamoli News
शिकायत मिलने पर एसडीएम कालसी डॉ. अपूर्वा सिंह ने राजस्व उपनिरीक्षकों को चेकिंग कर ओवरलोड वाहनों के चालान काटने के निर्देश दिए। मंगलवार को क्षेत्र पटवारी जयलाल शर्मा और कमलेश शर्मा आदि ने अपने स्टाफ के साथ क्वानू मोटर मार्ग के चेइथा बैंड पर चेकिंग की। गांवों से मटर लेकर साहिया मंडी आने वाले वाहनों में 15 से 20 सवारियां मौजूद मिलने पर राजस्व पुलिस ने 6 गाड़ियों के चालान किए। वाहन चालकों को हिदायत दी कि दो से ज्यादा व्यक्ति न बैठाए।
यह भी पढ़ें: Dehradun Lockdown: शांतिभंग में दो गिरफ्तार, 18 वाहनों के चालान; तीन सीज
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।