जाम से देगी निजात स्मार्ट सड़क और वाहनों के पहियों से बनेगी बिजली, 7वीं के छात्र का यह मॉडल कर रहा सबको हैरान
Uttarakhand News श्री महावीर जैन इंटर कॉलेज के सातवीं कक्षा के छात्र वंश ने एक स्मार्ट सड़क मॉडल बनाया है जो ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करते हुए वाहनों के पहियों से बिजली पैदा करता है। इस मॉडल ने राज्य विज्ञान महोत्सव में सभी का ध्यान खींचा है। जानिए कैसे काम करता है वंश का यह अनोखा मॉडल।
जागरण संवाददाता, देहरादून । Uttarakhand News : तिलक रोड स्थित श्री महावीर जैन इंटर कालेज के सातवीं कक्षा के छात्र वंश का स्मार्ट सड़क मॉडल विज्ञान महोत्सव में सभी का ध्यान आकर्षिक कर रहा है।
वंश ने एक ऐसी स्मार्ट सड़क की परिकल्पना की है जिसमें वाहन का आवागमन सुव्यवस्थित तरीके से तो होगा ही, साथ ही हर वाहन के इस सड़क से गुजरने पर टायरों से एक मोबाइल टरबाइन चलेगी, जो निरंतर बिजली पैदा करेगी। यदि यह मॉडल आने वाले समय में विज्ञान और टेक्नोलाजी संस्थान और इसरो की प्रयोगशाला जाता है तो निश्चित रूप से इन मॉडल को देश के वैज्ञानिक गंभीरता से ले सकते हैं।
पथरीबाग स्थित श्री गुरुराम राय लक्ष्मण इंटर कालेज में शुक्रवार से राज्य स्तरीय विज्ञान महोत्व प्रारंभ हुआ। डा. एपीजे अब्दुल कलाम राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रदेशभर के विद्यालयों के 100 से अधिक मॉडल प्रस्तुत किए गए हैं। वरिष्ठ और कनिष्ठ वर्ग में छठवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं अपनी विज्ञानी सोच, नवाचार और विज्ञान के प्रति उनकी ऊंची परिकल्पना को मॉडल के माध्यम से अभिव्यक्त किया गया।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand में शहनवाज की करतूतों से बवाल, मुस्लिम व्यापारियों को दो दिन में दुकान खाली करने का अल्टीमेटम
सड़कों पर लगने वाले जाम से मिली प्रेरणा
श्री महावीर जैन इंटर कालेज में सातवीं कक्षा के छात्र वंश ने बताया कि उनको इस प्रकार के मॉडल तैयार करने की प्रेरणा सड़कों पर अक्सर लगने वाले जाम से मिली। बताया कि सोचा कि दून की एक मुख्य सड़क पर 12 घंटे में कम से कम पांच हजार वाहन गुजरते होंगे। यदि फोर लेन स्मार्ट सड़क बनाई जाए जिसमें सड़क की चौड़ाई के अनुरूप एक बड़ा रोलर लगाया जाए जो सड़क के लेवल पर हो।जैसे ही इस रोलर के ऊपर से वाहन गुजरेगा तो यह रोलर वाहन की गुजरने वाली दिशा की ओर घूमने लगेगा। इसकी गति कम होते ही एक से डेढ़ सेकेंड में दूसरा वाहन गुजरेगा, इस प्रकार यह रोलर कभी थमेगा नहीं, रोलर को सड़क के एक ओर बिजली के टरबाइन से जोड़ा गया है।रोलर के चलने से टरबाइन भी घूमने लगेगा और इससे बिजली पैदा होती रहेगी। वंश ने कहा कि एक सड़क से इतनी बिजली पैदा हो सकती है कि इलेक्ट्रिक 10 कार, 50 दोपहिया वाहन और एक हजार मोबाइल आसानी से चार्ज हो सकते हैं। इसमें केवल रोलर और टरबाइन लगाने का एक बार में व्यय करना पड़ेगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।