केदारनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एडवाइजरी जारी, बारिश और बर्फबारी को लेकर किया गया अलर्ट
उत्तराखंड सरकार ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से सावधान रहने और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
By Jagran NewsEdited By: Nitin YadavUpdated: Sun, 23 Apr 2023 03:18 PM (IST)
देहरादून, एएनआई। उत्तराखंड सरकार ने रविवार को अलर्ट जारी करते हुए कहा कि पिछले कुछ दिनों में केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी के मद्देनजर श्रद्धालुओं से सावधान रहने और मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया गया है।
पर्याप्त सामान के साथ करे यात्रा
उत्तराखंड सरकार ने केदारनाथ धाम में रुक-रुक कर बारिश और बर्फबारी को ध्यान में रखते हुए एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि केदारनाथ धाम जाने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील है कि वह केदारनाथ धाम जाने से पहले मौसम का हाल जान लें और अपने साथ में पर्याप्त सामान जैसे गर्म कपड़े लेकर जाए।
किए गए हैं पुख्ता इंतजाम
सरकार की ओर से कहा गया है कि सभी यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यात्री यात्रा शुरू करने के तुरंत बाद या यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने पर नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भी जा सकते हैं और डॉक्टर से सलाह ले सकते हैं। राज्य सरकार यात्रा को सुचारू, सुरक्षित और निर्बाध बनाने के लिए लगतार काम कर रही है। यात्रा व्यवस्थाओं की नियमित रूप से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग की जा रही है।उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार ने कहा, "कल केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी हुई थी। तीर्थयात्रियों से सतर्क रहने और मौसम को देखते हुए अपनी यात्रा शुरू करने का अनुरोध किया जाता है।"
अक्षय तृतीय से शुरू हुई चार धाम यात्रा
आपको बता दें कि शनिवार को अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर गंगोत्री-यमुनोत्री के कपाट खुलने के बाद चार धाम की यात्रा शुरू हो गई है। इस बार राज्य सरकार चार धाम यात्रा को श्रद्धालुओं के लिए सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। तीर्थयात्रियों को यात्रा मार्ग पर बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर.के. राजेश कुमार चार धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा ले रहे हैं। इसी कड़ी में स्वास्थ्य सचिव केदारनाथ धाम का भ्रमण कर विभिन्न स्थानों पर स्वास्थ्य इकाइयों का निरीक्षण कर रहे हैं।स्वास्थ्य सचिव डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि चारधाम यात्रा को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा,'यात्रा के लिए गाइडलाइंस यानी एसओपी जारी की गई है। इसमें यात्रियों को सलाह दी गई है कि सफर के दौरान अपने शरीर को पहाड़ों के मौसम के अनुकूल ढालें। अगर आपको दिक्कत हो रही है तो कुछ देर आराम करें और उसके बाद ही यात्रा करें।'
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।केदारनाथ यात्रा मार्ग पर है विशेष फोकस
स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि सरकार यात्रा के लिए आने वाले सभी तीर्थयात्रियों का स्वागत करती है, लेकिन साथ ही अपील है कि 55 वर्ष से अधिक आयु के भक्त यदि शुगर, बीपी, हृदय रोग आदि किसी रोग से पीड़ित हैं तो उसके बारे में जानकारी जरूर दें। ऐसे श्रद्धालुओं पर 104 के माध्यम से नजर रखी जाएगी। साथ ही स्वास्थ्य सचिव का कहना है कि इस बार सरकार का केदारनाथ यात्रा मार्ग पर विशेष फोकस है। बता दें कि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा भारत में सबसे लोकप्रिय हिंदू तीर्थस्थलों में से एक है। यह तीर्थ चार पवित्र स्थलों की यात्रा है, जिसमें बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री हिमालय में काफी ऊंचाई पर स्थित है।गंगोत्री और यमुनोत्री की यात्रा कल शुरू हो गई है। दोनों के कपाट खुल गए हैं। लोगों में उत्साह है। यात्रा अच्छी चल रही है। केदारनाथ में उस मार्ग पर पिछले 10 दिन से लगातार भारी हिमपात हो रहा है। हम सभी श्रद्धालुओं से आग्रह करते हैं कि मौसम की जानकारी लेते हुए ही अपनी यात्रा करें।… pic.twitter.com/aWImSiJ2uQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 23, 2023