विजय हजारे ट्रॉफी बारिश: उत्तराखंड-चंडीगढ़ का पहला मुकाबला रद, अंक बांटे
विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेले जाने वाला मुकाबला गीले आउट फील्ड की वजह से रद हो गया।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Wed, 25 Sep 2019 08:47 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। विजय हजारे ट्रॉफी में उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच खेले जाने वाला मुकाबला गीले आउट फील्ड की वजह से रद हो गया। जिसके चलते दोनो ही टीमों को अपने पहले मुकाबले में बराबर अंक बांटे गए।
देहरादून में विजय हजारे ट्रॉफी के प्लेट ग्रुप के लीग मुकाबले खेले जा रहे हैं। दून के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में बुधवार को उत्तराखंड और चंडीगढ़ के बीच मुकाबला खेला गया। चंडीगढ़ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उत्तराखंड टीम को आमंत्रित किया। पहले खेलने उतरी उत्तराखंड की सलामी जोड़ी कप्तान उन्मुक्त चंद व करनवीर कौशल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर पहुंचे।
चंडीगढ़ की ओर से बरिंद्र सिंह सरन ने पहले ओवर की शुरुआत की। ओवर की पहली ही गेंद फैंक पाई गई। मैच को गीले आउट फील्ड के चलते कुछ समय के लिए रोक दिया गया। इसके कुछ देर बाद दोबारा बारिश शुरू हो गई। बारिश रुकने के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने अंपायर व मैच रेफरी के साथ मैदान का निरीक्षण किया। दोनों कप्तानों से रायसुमारी के बाद मैच को रद कर दोनों टीमों को दो-दो अंक बांट दिए गए।
यूपीसीए डायरेक्टर राजीव शुक्ला ने किया शुभारंभदेहरादून में विजय हजारे ट्रॉफी का आगाज 24 सितंबर से हो गया है। बुधवार 25 सितंबर को उत्तराखंड का पहला मैच चंडीगढ़ के साथ खेला जाना था। जिसके शुभारंभ और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक राजीव शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि देहरादून पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें: संतोष ट्रॉफी में दिल्ली की कप्तानी करेंगे दून के युवा फुटबॉलर आयुष रायटॉस के बाद राजीव शुक्ला ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। इसके अलावा उत्तराखंड टीम के खिलाड़ियों को कैप पहनाई गई। इस दौरान सीएयू के पूर्व सचिव पीसी वर्मा, सीएयू अध्यक्ष जोत सिंह गुनसोला, सचिव महिम वर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: विजय हजारे ट्रॉफी: मेघालय और मिजोरम का जीत से आगाज, बारिश से धुला एक मैच
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।