Move to Jagran APP

Uttarakhand: राज्य स्तरीय खेलों के विजेताओं को सरकारी सेवा में मिलेगा 4 प्रतिशत का आरक्षण, खेल मंत्री के रेखा आर्या का एलान

उत्तराखंड सरकार ने राज्य स्तरीय खेलों में शीर्ष तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों के लिए सरकारी नौकरियों में 4 प्रतिशत आरक्षण की घोषणा की है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस योजना की घोषणा की और कहा कि इसका उद्देश्य राज्य के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करना और उन्हें बेहतर सुविधाएँ प्रदान करना है। इस आरक्षण का लाभ उठाने के लिए खिलाड़ियों को विभागीय स्तर पर आवेदन करना होगा।

By Jagran News Edited By: Nitesh Srivastava Updated: Wed, 20 Nov 2024 01:07 PM (IST)
Hero Image
खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या (File Photo)
जागरण संवाददाता, देहरादून: खेल महाकुंभ में राज्य स्तर पर टाप-3 स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को सरकारी सेवा में चार प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द इसे लागू कर दिया जाएगा। यह बात खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून में जिला स्तरीय खेल महाकुंभ के उद्घाटन के मौके पर कही।

मंत्री ने महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज परिसर में स्थित शूटिंग रेंज, बहुउद्देश्यीय क्रीड़ा हाल और घुड़सवारी के लिए तय मैदान का मुआयना भी किया और राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों को परखा। स्पोर्ट्स कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत हुई।

मुख्य अतिथि रेखा आर्या ने एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कबड्डी और खो-खो की खेलकूद प्रतियोगिताओं के शुभारंभ की घोषणा की। मंत्री ने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मंत्री ने बालिकाओं से बातचीत कर उनकी उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं को जाना। मंत्री ने विजेता खिलाड़ियों को प्रमाणपत्र और मेडल प्रदान किए।

खेल महाकुंभ में छाये जिले भर के खिलाड़ी

महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज में मंगलवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल महाकुंभ का उद्घाटन खेल एवं युवा कल्याण मंत्री रेखा आर्या ने किया। प्रतियोगिता के पहले दिन एथलेटिक्स, ताइक्वांडो, कबड्डी, खोखो और हैंडबाल के मुकाबले खेले गए। इस दौरान एथलेटिक्स अंडर 14 बालिका वर्ग की 60 मीटर दौड़ में चकराता ब्लाक की अनीता और 600 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लाक की गायत्री ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

अंडर 17 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लाक की सारा, 800 मीटर दौड़ में विकासनगर की तानिया चौहान और 3000 मीटर दौड़ में रायपुर की रितिका रावत ने प्रथम स्थान हासिल किया। अंडर 20 बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में रायपुर ब्लाक की तनीषा भट्ट, 200 मीटर दौड़ में रायपुर की सृष्टि, 400 मीटर दौड़ में रायपुर की तनीषा, 800 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान मनीषा ने प्राप्त किया।

टेबल टेनिस अडर 14 बालिका वर्ग एकल विजेता आदिश्री सैनी और युगल विजेता जिया और आयुषी रहे। टेबल टेनिस अंडर 17 बालिका वर्ग एकल विजेता विदिता कश्यप और युगल विजेता सृष्टि और मोनिका, ताइक्वांडो अंडर 20 बालिका वर्ग लावण्या सिंह, अंजलि, तन्वी रावत विजेता रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।