Move to Jagran APP

हरिद्वार में केजरीवाल ने रोड शो में कराया आप की बढ़त का अहसास, समर्थकों संग शामिल हुए टिकट के दावेदार; तस्वीरें

Uttarakhand Assembly Election 2022 दिल्ली के मुख्यमंत्री अरङ्क्षवद केजरीवाल ने रोड शो में भीड़ जुटाकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की बढ़त का अहसास कराया। वहीं विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर सीएम केजरीवाल के सामने शक्ति प्रदर्शन किया।

By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sun, 21 Nov 2021 10:58 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में भीड़ जुटाकर आम आदमी पार्टी की बढ़त का अहसास कराया।
जागरण संवाददाता, हरिद्वार। Uttarakhand Assembly Election 2022  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रोड शो में भीड़ जुटाकर उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की बढ़त का अहसास कराया। वहीं, विधानसभा चुनाव में टिकट के दावेदारों ने रोड शो में भारी संख्या में समर्थकों के साथ पहुंचकर सीएम केजरीवाल के सामने शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यकर्त्‍ता व समर्थक हाथ में केजरीवाल, कर्नल कोठियाल व अपने नेताओं के फोटो वाली तख्तियां व होर्डिंग लिए चल रहे थे। करीब एक किलोमीटर का रोड शो भीड़ के लिहाज से हिट रहा।

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल का हरिद्वार में रविवार को पहला राजनीतिक कार्यक्रम था। सिडकुल क्षेत्र के होटल में आटो चालकों से खास मुलाकात और पत्रकार वार्ता के बाद दोपहर करीब सवा दो बजे अरविंद केजरीवाल मध्य हरिद्वार पहुंचे।

जैसे ही अरविंद केजरीवाल ट्रक पर बनाए गए रथ पर सवार हुए, कार्यकर्त्‍ताओं का जोश बढ़ गया। कार्यकर्त्‍ताओं ने झंडे लहराकर और नारेबाजी कर अरविंद केजरीवाल का हरिद्वार में गर्मजोशी से स्वागत किया। पुराना रानीपुर मोड से रथ पर सवार होकर अरविंद  केजरीवाल शंकर आश्रम की तरफ रवाना हुए। उनके साथ कर्नल अजय कोठियाल, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय व दीपक बाली, प्रवक्ता दिलमोहन नेगी, अनंत राम चौहान, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा, रानीपुर प्रभारी प्रशांत राय आदि रथ पर सवार थे। रोड शो देखने के लिए मार्ग के दोनों तरफ लोग अपने प्रतिष्ठानों और घरों की छतों पर नजर आए। केजरीवाल कभी हाथ जोड़कर तो कभी हाथ हिलाकर अभिवादन स्वीकार करते रहे।

केजरीवाल संग सेल्फी का रहा क्रेज

हरिद्वार में रोड शो के दौरान अरविंद केजरीवाल संग सेल्फी लेने के लिए कार्यकर्त्‍ताओं में मारामारी रही, साथ ही आम लोग भी अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाने की होड़ में लगे रहे। शहर के सबसे व्यस्ततम इलाके मध्य हरिद्वार में रोड शो में अरविंद  केजरीवाल के शामिल होने की जानकारी मिलने पर लोग गाडिय़ों से उतरकर अपने मोबाइल से फोटो व वीडियो लेने लगे। वहीं, आप कार्यकत्र्ता व नेता केजरीवाल के रथ के आगे-आगे चलते हुए सेल्फी लेने में जुटे रहे।

रथ पर कैच किया समर्थक का गुलदस्ता

जगह-जगह कार्यकर्त्‍ता अरविंद केजरीवाल पर फूलों की बारिश करते रहे। गोविंदपुरी कालोनी के बाहर एक समर्थक ने केजरीवाल को बुके भेंट करना चाहा। लेकिन, रथ की ऊंचाई काफी अधिक होने के कारण समर्थक ने नीचे से ही गुलदस्ता उछाला। जिसे केजरीवाल ने लपका और समर्थक का आभार जताया।

आधी आबादी ने भी दर्ज कराई उपस्थिति

रोड शो के दौरान महिलाओं की संख्या भी काफी रही। दूर दराज से भी महिला कार्यकत्र्ता व समर्थक अपने नेताओं के साथ हरिद्वार पहुंची। महिलाओं का जोश देखने लायक था। सिर पर आम आदमी पार्टी की टोपी और गले में पटका लटकाए कई महिला कार्यकत्र्ता व समर्थक डीजे की थाप पर थिरकते रहे।

नरेश शर्मा को कांधे पर लेकर पहुंचे समर्थक

रोड शो में कई दावेदारों ने अपनी ताकत दिखाई। लेकिन, हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा प्रभारी नरेश शर्मा का दबदबा अलग नजर आया। नरेश शर्मा के समर्थक उनको कंधे पर बैठाकर रथ तक लेकर पहुंचे। नरेश शर्मा के समर्थन में वह लगातार नारेबाजी करते रहे। खास बात यह रही कि नरेश शर्मा के साथ हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा के अधिकांश गांवों से उनके समर्थक और खास तौर पर वन गुर्जर और मुस्लिम समुदाय के लोग भी भारी संख्या में रोड शो में पहुंचे। भाजपा से आप में आने के बाद एक बार फिर नरेश शर्मा ने अरङ्क्षवद केजरीवाल के सामने अपना दम खम दिखाया।

मध्य हरिद्वार में लगा जाम, पुलिस ने बहाया पसीना

रोड शो निकलने से करीब 20 मिनट पहले ही ऋषिकुल मैदान से आप कार्यकत्र्ता व समर्थक पुराने रानीपुर मोड़ पर पहुंच गए थे। अरविंद केजरीवाल के आने तक आस पास का इलाका भीड़ से जाम हो गया। सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने रोड शो शुरू होने से पहले कई बार भीड़ को हटाते हुए यातायात सुचारू कराया। वहीं, रोड शो चालू होने पर एक तरफ का यातायात रुक गया। चंद्राचार्य चौक के पास भगत सिंह चौक और प्रेमनगर आश्रम चौक की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को रोक कर रखा गया। रोड शो गुजरने के काफी देर बाद भी यातायात का भारी दबाव रहा।

दुरुस्त कराई यातायात व्यवस्था

रोड शो के दौरान सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक परवेज अली, शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत, ज्वालापुर कोतवाल चंद्र चंद्राकर नैथानी, इंस्पेक्टर अमर चंद्र शर्मा, कनखल थानाध्यक्ष दीपक कठैत सहित पुलिस बल मुस्तैद रहा। एसपी यातायात प्रदीप राय के नेतृत्व में यातायात निरीक्षक अखिलेश कुमार व उनकी टीम ने जाम खुलवाते हुए यातायात व्यवस्था दुरुस्त कराई।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में मुफ्त बिजली के बाद केजरीवाल ने चला नया दाव, सरकार बनी तो कराएंगे मुफ्त तीर्थयात्रा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।