Uttarakhand Assembly Session: कल सदन में अनुपूरक बजट समेत 8 विधेयक होंगे पेश, 5 हजार करोड़ के करीब होने का अनुमान
Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2024 ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन परिसर 16 माह की लंबी प्रतीक्षा के बाद अब गुलजार होने गया है। विधानसभा का मानसून सत्र बुधवार से शुरू हो गया है। वहीं विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक पेश होंगे। वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा।
राज्य ब्यूरो, गैरसैंण। Uttarakhand Assembly Monsoon Session 2024: उत्तराखंड में विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन यानी गुरुवार को अनुपूरक बजट समेत आठ विधेयक पेश होंगे। इनमें तीन अध्यादेश भी शामिल हैं, जिन्हें बुधवार को सदन के पटल पर रखा गया। अनुपूरक बजट लगभग पांच हजार करोड़ रुपये का संभावित है।
शाम चार बजे प्रथम अनुपूरक मांगों का होगा प्रस्तुतीकरण
संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की प्रथम अनुपूरक मांगों (अनुपूरक बजट) का प्रस्तुतीकरण शाम चार बजे होगा।
इसके अलावा हल्द्वानी में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना संबंधी विधेयक, जेल एक्ट में संशोधन विधेयक, उत्तर प्रदेश जमींदारी विनाश अधिनियम संशोधन विधेयक भी पेश किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand: ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में विधानसभा का मानसून सत्र शुरू, हंगामेदार रहने के आसार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।