वनडे लीग में उत्तराखंड ने बिहार को 151 रन से हराया
भुवनेश्वर में शुरू हुई पुरुष वनडे अंडर-23 क्रिकेट लीग में उत्तराखंड ने बिहार को 151 रन से हराकर जीत से आगाज किया। उत्तराखंड के लिए दिनेश पंवार ने 100 रन की पारी खेली।
By BhanuEdited By: Updated: Fri, 15 Feb 2019 09:57 AM (IST)
देहरादून, जेएनएन। भुवनेश्वर में शुरू हुई पुरुष वनडे अंडर-23 क्रिकेट लीग में उत्तराखंड ने बिहार को 151 रन से हराकर जीत से आगाज किया। उत्तराखंड के लिए दिनेश पंवार ने 100 रन की पारी खेली।
भुवनेश्वर के केआइआइटी क्रिकेट स्टेडियम में अंडर-23 वनडे लीग में उत्तराखंड ने अपना पहला मुकाबला बिहार के साथ खेला। इसमें बिहार ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले खेलने उतरी उत्तराखंड की टीम को वैभव भट्ट और विशाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। 51 रन के कुल योग पर विशाल 25 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन लौटे। उत्तराखंड ने 67 रन पर अपने तीन विकेट गंवाए।
इसके बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज दिनेश पंवार ने वैभव के साथ साझेदारी निभाई। टीम के 150 रन के स्कोर पर वैभव भट्ट 88 रन बनाकर आउट हुए। दिनेश पंवार और विजय शर्मा ने 84 रन की साझेदारी कर टीम को मजबूती दिलाई। उत्तराखंड ने 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 293 रन बनाए। दिनेश पंवार ने 100 रन की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बिहार की टीम को उत्तराखंड के गेंदबाजों ने शुरुआती झटके दिए। इससे लड़खड़ा कर बिहार की टीम 37.1 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 141 रन ही बना सकी। उत्तराखंड के लिए प्रदीप चमोली, रोहित डंगवाल और शोभित शरीन ने तीन-तीन विकेट झटके।
बारिश से वूमेंस लीग के मैच रद्ददून में चल रही वूमेंस क्रिकेट वनडे लीग के तीन मुकाबले तेज बारिश के कारण रद्द कर दिए गए। साथ ही सभी टीमों को बराबर अंक दिए गए।
देहरादून की तीन ऐकेडमियों में वूमेंस क्रिकेट वनडे लीग के मुकाबले चल रहे हैं। अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में बिहार और मणिपुर के बीच मुकाबला खेला जाना था, लेकिन मैच शुरू होने से पहले ही तेज बारिश होने लगी। इसको देखते हुए मैच को रद्द कर दोनों टीमों में सामान अंक दिए गए। दूसरा मुकाबला तनुष ऐकेडमी में मिजोरम व पुंडुचेरी और तीसरा मुकाबला सेलाकुई इंटरनेशनल स्कूल में नागालैंड व सिक्किम के बीच खेला जाना था। लेकिन बारिश के कारण इन मैचों को भी रद्द करना पड़ा।
जिला क्रिकेट लीग के मैच भी रद्दजिला क्रिकेट संघ की ओर से चल रही 72वीं जिला क्रिकेट लीग में होने वाले मुकाबले बारिश होने के कारण धुल गए। रेंजर्स ग्राउंड व राम राज क्रिकेट ऐकेडमी में होने वाले मुकाबले बारिश के कारण रद्द कर दिए गए।
यह भी पढ़ें: आयरलैंड सीरीज से विश्व कप के खिलाड़ी तराशेंगे कप्तान असगरयह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट की मान्यता पर फैसला जल्द, तीन खिलाड़ी अंडर 19 इंडिया टीम में शामिल
यह भी पढ़ें: 72वीं जिला क्रिकेट लीग: दून एसेज व विकासनगर ऐकेडमी विजयी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।