Uttarakhand Bharti Scam: सचिव के घर तैयार हुआ परिणाम, जिन्हें नौकरी देनी थी उनकी OMR शीट पर खुद किए गोले काले
Uttarakhand Bharti Scam परीक्षा छह मार्च 2016 को करवाई गई थी। इस मामले में एसटीएफ ने कई संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की तो मामले का राजफाश हुआ। सचिव मनोहर सिंह कन्याल ने परीक्षा की ओएमआर सीट अपने घर पर मंगवाई थी।
By Jagran NewsEdited By: Nirmala BohraUpdated: Sun, 09 Oct 2022 09:18 AM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून : Uttarakhand Bharti Scam : वीपीडीओ भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी करने के सूत्रधार यूकेएसएसएससी के तत्कालीन अध्यक्ष डा. रघुबीर सिंह रावत, पूर्व सचिव मनोहर सिंह कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह पोखरिया रहे, जिन्होंने सचिव के घर को कार्यालय बना दिया।
सचिव मनोहर सिंह कन्याल ने परीक्षा की ओएमआर सीट अपने घर पर मंगवाई। जिन अभ्यर्थियों को नौकरी दिलवानी थी, उनकी ओएमआर सीट में गोले काले कर दिए। इस मामले में एसटीएफ ने कई संदिग्ध अभ्यर्थियों से पूछताछ की तो मामले का राजफाश हुआ। एसटीएफ ने अभ्यर्थियों के बयान भी कोर्ट में दर्ज करवा दिए हैं।
छह मार्च 2016 को करवाई गई थी परीक्षा
भर्ती परीक्षा छह वर्षों में कई पड़ावों से गुजरी, जिसके बाद तीनों मुख्य आरोपितों की गिरफ्तारी हो पाई है। परीक्षा छह मार्च 2016 को करवाई गई। 30 मार्च 2016 को परीक्षा का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में धांधली की बात सामने आने और विभिन्न शिकायतों के आधार पर शासन ने तत्कालीन अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जांच समिति वर्ष 2017 में गठित की।परीक्षा में अनियमितता की पुष्टि होने के कारण परिणाम को निरस्त किया गया। इसके बाद जांच ठंडे बस्ते में डाल दी गई। वर्ष 2019 में सचिव कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग के निर्देशानुसार परीक्षा में हुई अनियमितता के संबंध में जांच सतर्कता अधिष्ठान सेक्टर देहरादून को मिली।यह भी पढ़ें : Uttarakhand News: सीएम धामी ने कहा- केदार बाबा की सौगंध, भर्ती में गड़बड़ी करने वालों पर करूंगा कठोर कार्रवाई
वर्ष 2020 में शासन की अनुमति के बाद मुकदमा कराया गया। वर्ष 2020 से वर्ष 2022 तक प्रकरण की विवेचना सतर्कता अधिष्ठान देहरादून द्वारा की जा रही थी। वर्ष 2022 के अगस्त में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर एसटीएफ को विवेचना स्थानांतरित हुई।मुख्यमंत्री के जीरो टालरेंस के सिद्धांत का पालन करते हुए एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एसटीएफ ने आयोग के पूर्व अध्यक्ष डा. रघुबीर सिंह रावत, पूर्व सचिव मनोहर सिंह कन्याल और पूर्व परीक्षा नियंत्रक राजेंद्र सिंह पोखरिया को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय बुलाया। पूछताछ के बाद सभी आरोपितों को शनिवार को गिरफ्तार किया गया।
यह भी पढ़ें : UKSSSC : भर्ती परीक्षा धांधली पर बड़ी कार्रवाई, STF ने पूर्व चेयरमैन आरबीएस रावत सहित तीन को किया गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।