रणजी ट्रॉफीः उत्तराखंड ने पहले दिन पांच विकेट के नुकसान पर बनाए 123 रन
रणजी ट्रॉफी का दूसरा मैच खेलने मैदान में उतरी उत्तराखंड की टीम की शुरुआत दमदार रही। उत्तराखंड के गेंदबाज मणिपुर की टीम पर हावी रहे।
By BhanuEdited By: Updated: Tue, 13 Nov 2018 08:57 AM (IST)
देहरादून, [जेएनएन]: अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में उत्तराखंड और मणिपुर के बीच खेले गए रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में उत्तराखंड के तेज गेंदबाज दीपक धपोला ने मणिपुर के सात विकेट चटकाकर टीम को मात्र 137 रनों पर समेट दिया। वहीं पहले दिन के अंत तक उत्तराखंड ने पांच विकेट गंवाकर 123 रन बना लिए हैं। उत्तराखंड पर अभी भी मणिपुर की 14 रनों की लीड बनी हुई है।
पुरकुल गांव स्थित अभिमन्यु क्रिकेट ऐकेडमी में सोमवार से शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के दूसरे मैच में उत्तराखंड ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया, जोकि सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मणिपुर का पहला विकेट 2.2 ओवर में नौ रनों के स्कोर पर लखन अर्जुन रावत (00) के रूप में गिरा।इसके बाद 4.5 ओवर में 15 रनों के स्कोर पर प्रियोजीत (02) सस्ते में पवेलियन लौट गए। दोनों को दीपक धपोला ने अपनी सधी गेंदबाजी का शिकार बनाया। सलामी बल्लेबाज पी. प्रफुल्लोमणि (32) और कप्तान यशपाल सिंह ने स्कोर 52 तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर सन्नी राणा ने प्रफुल्लोमणि को चकमा देकर क्लीन बोल्ड कर दिया। लंच तक मणिपुर ने 32.4 ओवर में छह विकेट पर 101 रन बनाए। लंच के बाद मणिपुर को यशपाल सिंह (38) के रूप में सातवां झटका लगा।
इसके बाद कोई बल्लेबाज लंबी पारी नहीं खेल पाया। जयंता (15) व सुल्तान (नाबाद 20) की पारी से मणिपुर ने 42 ओवर में 137 रन बनाए। उत्तराखंड के लिए दीपक धपोला ने 16 ओवर में 50 रन देकर सात विकेट झटके। सन्नी राणा और मलोलन रंगराजन ने एक-एक विकेट हासिल किए।करणवीर ने उत्तराखंड को दिलाई सधी शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम को सलामी बल्लेबाज करणवीर कौशल व विनीत सक्सेना की सलामी जोड़ी ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 15 ओवर में 59 रन जोड़े। विनीत सक्सेना 27 के स्कोर पर पवेलियन लौटे। इसके बाद करणवीर ने उत्तराखंड की कमान संभाले रखी। लेकिन, बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में करणवीर (45) सुल्तान को कैच थमा बैठे। इसके बाद वैभव भट्ट व वैभव पंवार ने टीम का स्कोर 113 रन तक पहुंचाया। लेकिन, इसके बाद उत्तराखंड को तीन झटके लगे।वैभव भट्ट (18) के आउट होने के बाद सौरभ रावत (02) और सन्नी राणा (00) भी 118 के योग तक पवेलियन लौट गए। वैभव पंवार (नाबाद 23) और कप्तान रजत भाटिया (नाबाद 04) मैदान पर जमे हुए हैं। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक उत्तराखंड ने 46 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 123 रन बनाए। अभी वह मणिपुर से 14 रन पीछे हैं। मणिपुर के लिए बिश्वरोजीत ने तीन विकेट झटके।
मणिपुर को लगा तीसरा झटका, सलामी बल्लेबाज प्ररफुलमनी के रूप में लगा। 32 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें वह सन्नी राणा ने आउट किया। 19 ओवर 55 रन मणिपुर की टीम के तीन विकेट गिर चुके थे।
मणिपुर की टीम को लगा चौथा झटका दीपक धपोला ने दिया। उन्होंने अपना तीसरा विकेट किया। मणिपुर के जयंता 30 गेंदों में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे। पांचवा विकेट भी दीपक धपोला ने किया। नर्सिंग 5 रन बनाकर आउट हुए। दीपक धपोला का यहा चौथा विकेट था। मणिपुर 30 ओवर में 97 रन पर पांच विकेट खो चुकी है। यशपाल सिंह 35 रन बनाकर खेल रहे हैं।लंच से ठीक पहले मणिपुर की टीम को लगा छटा झटका लगा। दीपक धपोला ने अपना पांचवा विकेट चटकाया। मणिपुर के शशिकांत 3 रन बनाकर आउट हुए। मणिपुर की टीम ने 32 ओवर में छह विकेट खोकर 101 रन बनाए। इसी के साथ लंच की घोषणा हुई।
लंच के बाद मणिपुर को सातवां झटका लगा। कप्तान यशपाल सिंह 32 के निजी स्कोर पर रन पर हुए। तब मणिपुर 34 ओवर में 102 रन 7 विकेट गवां चुकी थी। इसके बाद मणिपुर के विकटों का पतन जारी रहा। नौवा विकेट 111 रन पर गिरा। मणिपुर की पूरी टीम 137 रन बनाकर आउट हो गई । अंतिम विकेट के रूप में सुल्तान 15 रन बनाकर रनआउट हुए। दीपक धपोला ने सात, मलोलन रंगराजन ने एक और सनी राणा ने एक विकेट चटकाए। जवाब में उत्तराखंड ने सधी शुरुआत की। टीम को पहला झटका विनीत सक्सेना (27) के रूप में लगा। उत्तराखंड का स्कोर 14 ओवर में 59 रन पर एक विकेट है। करणवीर कौशल 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। नए बल्लेबाज वैभव भट्ट बलेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।
यह भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवस पर आयोजित क्रॉस कंट्री में मुकुल और प्रिंयका ने सबको पछाड़ायह भी पढ़ें: बेहतर प्रदर्शन नहीं करने वाले खिलाड़ी भी उत्तराखंड की अंडर 16 टीम में शामिल
यह भी पढ़ें: अजीत सिंह रावत को उत्तराखंड की अंडर-23 क्रिकेट टीम की कमान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।