Uttarakhand By Election 2024 Result LIVE News: उत्तराखंड की दो सीटों पर किसके सिर सजेगा ताज फैसला आज, मतगणना शुरू
Uttarakhand Bypoll Results 2024 Live: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शनिवार को होगा। चुनाव परिणाम 13 जुलाई यानी आज घोषित होंगे। इन दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई।
Uttarakhand Upchunav Result live: उत्तराखंड में दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शनिवार को होगा। विगत 10 जुलाई को मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट समेत कुल दो सीटों पर उपचुनाव हुआ। चुनाव परिणाम 13 जुलाई यानी आज घोषित होंगे। सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई।
इन दोनों सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। मुस्लिम मतदाता बहुल इस सीट पर कांग्रेस और बसपा के बीच ही मुख्य मुकाबला होता रहा है। उपचुनाव में इस सीट पर अच्छा मतदान हुआ है। ऐसे में कांग्रेस इसे अपने पक्ष में मान रही है।
वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है। पर्वतीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत मैदानी क्षेत्रों की तुलना में कम देखा गया है। यह सीट कांग्रेस ने गंवाई है।
Uttarakhand By Election 2024 Result: मतगणनास्थल पर पुलिस का पहरा
एसपी देहात ने कहा कि ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का अनावश्यक प्रयोग नहीं करना है। बताया कि मतगणनास्थल पर पांच राजपत्रित अधिकारी, पांच निरीक्षक, बीस एसआई, 15 एएसआइ, 37 हेड कांस्टेबल, 37 महिला हेड कांस्टेबल, 105 कांस्टेबल, दो प्लाटून पीएसी तैनात है।
Uttarakhand By Election 2024 Result: अंदर नहीं ले जा सकते इलेक्ट्रानिक यंत्र
एसपी अपराध पंकज गैरोला ने कहा है कि ड्यूटी के दौरान कोई भी पुलिसकर्मी लापरवाही नहीं बरतेगा। किसी भी तरह की अव्यवस्था सामने आने पर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा। कहा कि मतगणना स्थल के अंदर मोबाइल, कैमरे के साथ साथ किसी भी तरह का इलेक्ट्रानिक यंत्र अंदर नहीं ले जा सकते हैं। किसी भी तरह का विवाद होने पर आला अफसरों को अवगत कराते हुए उस पर काबू पाएंगे।
Uttarakhand By Election 2024 Result: मंगलौर विस उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद पुलिस सतर्क
मंगलौर विस उपचुनाव में हुई हिंसा के बाद शनिवार को होने वाली मतगणना को लेकर पुलिस महकमा पूरी सतर्कता बरत रहा है। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर मतगणना स्थल को दो सेक्टरों में विभाजित करते हुए अधिक संख्या में पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। मतगणना स्थल की जिम्मेदारी एसपी अपराध पंकज गैरोला को सौंपी गई है।
Uttarakhand By Election 2024 Result: मंगलौर और बदरीनाथ विधानसभा में मतगणना शुरू
शनिवार सुबह आठ बजे से हरिद्वार जिले की मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा में मतगणना शुरू हो गई।
Uttarakhand By Election 2024 Result: प्रातः सात बजे मतगणना टेबल पर पहुंचे राजनीतिक दलों के एजेंट
राजनीतिक दलों के एजेंट प्रातः सात बजे तक मतगणना टेबल पर पहुंच चुके हैं। मतगणना का चक्रवार परिणाम नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने के साथ लाउडस्पीकर के माध्यम से भी घोषित किया जाएगा। इसके अलावा मतगणना परिसर में स्थापित कंट्रोल रुम से 1950 नम्बर पर संपर्क करके मतगणना के संबंध में जानकारी ली जा सकेगी।
Uttarakhand By Election 2024 Result: मतगणना कक्ष में मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं
मतगणना में ड्रॉ ऑफ लॉट के माध्यम से बदरीनाथ विधानसभा के पांच मतदेय स्थलों की वीवीपैट की पर्चियों की गणना भी की जाएगी। मतगणना कक्ष में किसी भी व्यक्ति को मोबाइल फोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही मतगणना केंद्र जाने के लिए प्रवेश पास अनिवार्य है।
Uttarakhand By Election 2024 Result : प्रातः आठ बजे से शुरू होगी मतगणना
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोपेश्वर में आज प्रातः आठ बजे से मतगणना का कार्य शुरू होगा। मतगणना के लिए विधानसभा में 14 टेबल लगाई गई। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गणना की जाएगी। पोस्टल बैलेट की गणना के लिए सात टेबल है। वहीं ईटीपीबीएस की स्कैनिंग के लिए आठ मशीने रहेगी। ठीक 8:30 बजे से ईवीएम में पड़े मतों की गणना शुरू की जाएगी।
Uttarakhand By Election 2024 Result: बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर पूरी तैयारी
बदरीनाथ विधानसभा उपचुनाव की मतगणना को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों और मतगणना केंद्र पर व्यवस्थाओं की पूरी जानकारी दी।
Uttarakhand By Election 2024 Result: मंगलौर और बदरीनाथ सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला
उत्तराखंड में दो विधानसीटों पर हुए उपचुनाव के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आज शनिवार को होगा। मंगलौर और चमोली जिले की बदरीनाथ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है। क्योंकि इन सीटों पर कांग्रेस, बसपा और बीजेपी तीनों ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं। निर्वाचन आयोग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार मंगलौर सीट पर 68.24 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, बदरीनाथ विधानसभा सीट पर 51.43 प्रतिशत मतदान हुआ है।