Uttarakhand Glacier Burst: चमोली आपदा में अब तक 56 शव हुए बरामद
Uttarakhand Glacier Burst अब तक कुल बरामद किए गए कुल 55 शवों और 22 मानव अंगों में से 29 शवों और एक मानव अंग की शिनाख्त की जा चुकी है। जिन शवों की शिनाख्त नहीं हो पाई है उन सभी के डीएनए सैंपल संरक्षित किए गए हैं।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Mon, 15 Feb 2021 06:11 PM (IST)
जागरण टीम, देहरादून। Uttarakhand Glacier Burst तपोवन में एनटीपीसी के निर्माणाधीन हाइड्रो प्रोजेक्ट की टनल से शवों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान सुरंग से तीन शव बरामद किए गए हैं। बचाव अभियान अगले 3-4 दिनों तक जारी रहेगा। इसके अलावा एक शव मैठाणा से बरामद हुआ है। आपको बता दें कि आपदा के बाद से ही टनल के नीचे एसएफटी (सिल्ट फ्लशिंग टनल) तक पहुंचने में बाधा बन रहे मलबे के विकल्प के तौर पर आजमाया गया ड्रिलिंग का काम रविवार को अंजाम तक तो पहुंचा, लेकिन जिंदगियों को बचाने के लिए पिछले आठ दिनों से चलाए जा रहे रेस्क्यू आपरेशन के हौसले पस्त कर दिए।
UPDATES
- लापता 204 व्यक्तियों में से अब तक 56 शव और 22 मानव अंग बरामद हुए हैं। चमोली जिले के जोशीमठ थाने में 179 व्यक्तियों की गुमशुदगी दर्ज है।
- तीन और मृतकों की शिनाख्त। सोमवार को चमोली के आपदा प्रभावित क्षेत्र में विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना की मुख्य टनल से बरामद तीन शवों की शिनाख्त कर ली गई हैं। इनका विवरण निम्नवत है। गजेंद्र पुत्र राम सिंह, निवासी धनकन रायपुर शिवपुरी मध्य प्रदेश, सत्यपाल पुत्र मदन सिंह, निवासी ग्राम मसोली, विकासखंड पोखरी चमोली और सलदार पुत्र जुइयां दास, निवासी समल्टआ थाना कालसी देहरादून।
- एसडीआरएफ के अनुसार, चमोली आपदा में अब तक 56 शव बरामद हुए हैं।
- अलकनंदा नदी में मैठाणा बगड़ से शव बरामद।
- कल रात को लगभग डेढ़ एक शव और आज सुबह सात बजे एक अन्य शव तपोवन टनल से बरामद हुआ।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand Glacier Burst: चमोली में रात ढाई बजे टूटा हैंगिंग ग्लेशियर, आठ घंटे तक जमा हुआ पानी; इसके बाद आई जल प्रलयUttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।