Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने किसान की समस्या का किया समाधान, खेत में लगवाया बिजली का खंभा
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार जिले के मंगलौर से आए किसानों की समस्या का तुरंत समाधान किया। किसानों ने खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवैल के लिए बिजली का खंभा लगाने का अनुरोध किया था। पानी न आने के कारण फसल सूखने की कगार पर पहुंच रही थी। मुख्यमंत्री के निर्देश पर विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए खेत में बिजली का खंभा लगा दिया।
राज्य ब्यूरो, जागरण, देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को उनसे मिलने पहुुंचे हरिद्वार जिले के मंगलौर से आए किसानों की समस्या का तत्काल समाधान किया। किसानों ने खेतों में सिंचाई के लिए ट्यूबवेल के लिए बिजली का खंभा लगाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने समस्या के समाधान को तेजी से कार्यवाही के निर्देश का तुरंत असर हुआ और विभाग ने खेत में बिजली का खंभा लगा दिया।
मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में शुक्रवार जनता मिलन कार्यक्रम में मंगलौर से आए किसानों ने मुख्यमंत्री धामी को अपनी समस्याएं बताईं। सीएम धामी को उदलहेड़ी निवासी किसान संजय सिंह ने बताया कि मंगलौर बिजलीघर से उसने अपने खेत में ट्यूबवैल से सिंचाई के लिए पिछले चार महीने से कनेक्शन लिया हुआ है।
उसने बताया कि पड़ोसी किसान जिसके खेत में बिजली की 11 हजार की लाइन है, वह अपने खेत में बिजली का खंभा लगने नहीं दे रहा है। इस कारण बिजलीघर से जब भी कोई अधिकारी लाइनमैन को लेकर आता है तो विरोध के कारण वापस लौट जाते हैं। इससे पानी न आने के कारण फसल सूखने की कगार पर पहुंच रही है।
इसे भी पढ़ें-नए भू-कानून में संभव नहीं होगी नियमों की अनदेखी, उल्लंघन हुआ तो बचना मुश्किल
संजय सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को उसके खेत में बिजली लाइन खींचने के निर्देश दिए जाएं, ताकि 10 से अधिक किसानों की फसल नष्ट होने से बच जाएगी।
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी।-जागरण
किसान संजय सिंह की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम के निर्देशों के क्रम में ऊर्जा निगम की ओर से पुलिस व अन्य विभागों के सहयोग से मौके पर खंभा लगवा दिया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।किसान संजय सिंह की समस्या को गंभीरता से सुनने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने ऊर्जा निगम के अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। सीएम के निर्देशों के क्रम में ऊर्जा निगम की ओर से पुलिस व अन्य विभागों के सहयोग से मौके पर खंभा लगवा दिया गया है।