Uttarakhand Coronavirus Update: उत्तराखंड की संक्रमण दर महज 2.63 फीसद, अल्मोड़ा की 15 पार
Uttarakhand Coronavirus Case Update कोरोना वायरस का संक्रमण एक निर्धारित ट्रेंड में ऊपर चढ़ा और अब उसी ट्रेंड के मुताबिक ढलान पर भी आ रहा है। हालांकि अल्मोड़ा जिले में कोरोना का अलग रुख दिख रहा है। शनिवार को जहां प्रदेश की संक्रमण दर महज 2.63 फीसद रही।
By Raksha PanthriEdited By: Updated: Sat, 05 Jun 2021 10:55 PM (IST)
जागरण संवाददाता, देहरादून। Uttarakhand Coronavirus Case Update कोरोना वायरस का संक्रमण एक निर्धारित ट्रेंड में ऊपर चढ़ा और अब उसी ट्रेंड के मुताबिक ढलान पर भी आ रहा है। हालांकि, अल्मोड़ा जिले में कोरोना का अलग रुख दिख रहा है। शनिवार को जहां प्रदेश की संक्रमण दर महज 2.63 फीसद रही, वहीं अल्मोड़ा में यह दर 15.44 फीसद दर्ज की गई है। हालांकि, अल्मोड़ा से इतर बाकी जिलों में कोरोना के आंकड़े काबू में दिखे और 24 घंटे में 619 नए मामले ही दर्ज किए गए।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, हरिद्वार, टिहरी, ऊधमसिंह नगर, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, चंपावत में संक्रमण दर दो से नीचे रही। वहीं, देहरादून समेत उत्तरकाशी व पौड़ी में यह दर तीन फीसद से नीचे रही। नैनीताल, चमोली व पिथौरागढ़ में संक्रमण दर कुछ अधिक, मगर पांच से नीचे रही। अल्मोड़ा एकमात्र ऐसा जिला है, जहां की संक्रमण दर पर फिलहाल अंकुश लगता नहीं दिख रहा। 31 मई से अब तक तक छह दिनों की बात करें तो अल्मोड़ा में तीन व दो जून को संक्रमण दर पांच से कम रही और बाकी चार दिन यह 10 के करीब दर्ज की गई।
संक्रमण दर की यह रही स्थिति
जिला, नए मामले, संक्रमण दरअल्मोड़ा, 118, 15.44
नैनीताल, 83, 4.69चमोली, 42, 4.31पिथौरागढ़, 20, 3.30देहरादून, 127, 2.75उत्तरकाशी, 22, 2.49पौड़ी, 23, 2.23रुद्रप्रयाग, 10, 1.89बागेश्वर, 09, 1.82टिहरी, 29, 1.55हरिद्वार, 98, 1.43चंपावत, 07, 1.35
ऊधमसिंह नगर, 31, 1.16अल्मोड़ा का यह ट्रेंड समझ से परे तिथि, नए मामले, संक्रमण दर (30 मई से चार जून)30 मई, 21, 1531 मई, 82, 10.601 जून, 137, .502 जून, 54, 4.503 जून, 46, 3.5104 जून, 6, 0कोरोना की अब तक की स्थितिकुल सैंपलों की जांच, 49,36,696कुल संक्रमित मिले, 3,33,578
कुल संक्रमण दर अब तक, 6.76 फीसदकुल संक्रमित स्वस्थ हुए, 3,03,659रिकवरी रेट, 91.03 फीसदकुल मौत, 6664मौत की दर, 02 फीसदयह भी पढ़ें- गांव लौटने वालों में सर्वाधिक प्राइवेट नौकरी वाले, पलायन आयोग की रिपोर्ट में सामने आई बात Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।