Coronavirus: एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित युवती और बुजुर्ग की मौत
एम्स ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। 56 वर्षीय बुजुर्ग 25 मई को मुंबई से वापस लौटा था।
By Raksha PanthariEdited By: Updated: Fri, 12 Jun 2020 02:26 PM (IST)
देहरादून, जेएनएन। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) ऋषिकेश में भर्ती कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। 56 वर्षीय बुजुर्ग 25 मई को मुंबई से वापस लौटा था। वहीं, 25 वर्षीय युवती पेनक्रियाज का उपचार कराने सोमवार को एम्स आई थी। उसकी कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
एम्स प्रशासन के मुताबिक मुंबई में चालक का काम करने वाला 56 वर्षीय एक शख्स 25 मई को पत्नी, बेटी और मां के साथ मुंबई से लौटा था। इन सभी को मुनिकीरेती के तपोवन स्थित एक होटल में क्वारंटाइन किया गया था। 28 मई को इस व्यक्ति को सांस लेने में तकलीफ हुई और कफ की शिकायत हुई थी, जिन्हें एक जून को एम्स की ओपीडी में लाया गया। इनका कोविड सैंपल भी लिया गया, जिसके बाद इन्हें एम्स में भर्ती करते हुए वेंटिलेटर के सपोर्ट में रखा गया। इनकी कोविड रिपोर्ट में कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ। चार जून को इनका सैंपल फिर जांच के लिए भेजा गया। छह जून को इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद इन्हें आइसीयू में भर्ती कर दिया गया। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि इन्हें फेफड़ों के साथ हार्ट की भी समस्या हुई। इनकी हालत निरंतर बिगड़ती गई। गुरुवार की रात उन्होंने दम तोड़ दिया। एम्स की ओर से प्रशासन को अवगत करा दिया गया है। गौरतलब है कि बीते पांच जून को इस व्यक्ति की तीमारदार बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी।
यह भी पढ़ें: LIVE Uttarakhand Coronavirus Update: एम्स में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत, क्वारंटाइन सेंटर में युवक ने लगाई फांसीवहीं, एम्स में कोविड पॉजिटिव युवती की भी मौत हुई है। एम्स प्रशासन के मुताबिक गोविंदपुरम गाजियाबाद उत्तर प्रदेश से 25 वर्षीय यह युवती पेनक्रियाज का उपचार कराने सोमवार को एम्स आई थी। यहां मरीज का सैंपल लिया गया। गुरुवार को इसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद इसे कोविड वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया। इनके पति को सीमा डेंटल कॉलेज में क्वारंटाइन किया गया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।